प्रशासन सक्रिय, 13 को ओएसडी लोकेश शर्मा पहुंचेंगे बीकानेर; सीएम गहलोत 15 को आएंगे, एमजीएसयू और करणीसिंह स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

नोखा टाइम्स न्यूज़ नोखा।। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 जुलाई को बीकानेर आ रहे हैं। इसकी सूचना सोमवार को जिला प्रशासन और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रशासन के पास आ गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के आने से 2 दिन पहले 13 जुलाई को लोकेश शर्मा आ जाएंगे। प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) पहुंचेंगे। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आदि ने सोमवार को एमजीएसयू में हेलीपैड के लिए जगह का निरीक्षण भी किया।nएमजीएसयू में बनेगा हेलीपैडnविश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 45 करोड रुपए की लागत से तैयार इंडोर स्टेडियम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे। साथ ही महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम भी है। सीएमओ से कार्यक्रम के लिए सहमति की सूचना सोमवार को मिल गई। इसी के साथ शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने भी सीएम के दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा की।nnमल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यासnमुख्यमंत्री गहलोत एमजीएसयू में कार्यक्रम के बाद डॉ करणीसिंह स्टेडियम में रखे कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्टेडियम में 8 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पज इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। साथ ही शोभासर में बन रहे नए जलाशयों का ई- शिलान्यास भी करेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया। साथ ही सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक भी रखी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page