नोखा में जमकर बरसे बदरा: 40 एमएम बारिश से गलियाँ जलमग्न, लोगों को मिली गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में इंद्रदेव जमकर मेहरबान है। मंगलवार शाम को हुई बारिश ने करीब डेढ़ घंटे तक लगातार हुई बारिश ने शहर को टापू में तब्दील कर दिया। बारिश के बाद सड़कों में पानी भर गया। गलियों में नेशनल हाईवे सहित कई गलियों में तीन फीट तक पानी भर गया। वहीं कई कच्ची बस्तियों में पानी भरने से संकट भी खड़ा हो गया है।nnn
उमस ने लोगों को किया परेशान
n
तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया ने बताया कि नोखा में करीब डेढ़ घंटे में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिन भर उमस ने लोगों को परेशान किया। जिसके बाद शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं नोखा से बीकानेर की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों को भी सड़कों पर चलने में दिक्कत आई। बारिश से एक बार फिर किसान का चेहरा खिल गया है।
n
क्षेत्र में अधिकांश खेती बारानी है, जहां आसमान से बरसने वाले पानी से ही सिंचाई होती है। कुदसू, हंसासर, रोड़ा, नोखागांव, चरकड़ा, भामटसर, बुधरों की ढाणी, पारवा, कक्कू, माडिया, मान्याणा, दैसलसर, जांगलू, हियांदेसर, साधुना सहित सभी गांवों में बदरा जमकर बरसे।
nn
n
n
घरों में घुसा पानीnरोड़ा गांव में सांसियो के घरों में बरसात का पानी घुस गया। युवा नेता सुनील भादू ने बताया कि मौके पर जाकर पंचायत समिति के प्रधान और नोखा विधायक को समस्या से अवगत करवाया व समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।