धार्मिक भावनाएं आहत; जन अधिकार सेना ने सौंपा ज्ञापन

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा जन अधिकार सेना सामाजिक सगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा की अगुवाई में एक ज्ञापन तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। जिसमें बताया गया कि राजस्थान के अलग-अलग जगहों की दो घटनाये है। राजसमन्द जिले के आमेट कस्बे में प्राईवेट स्कूल तुलसी अमृत विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिसकी छत पर देवी देवताओं की फोटो बनी हुई (टाइल्स लगाई गई)। जिसमें इस कुकृत्य से देवी देवताओ का घोर अपमान हुआ है, जिसमें पूरे हिन्दू समाज में जन आक्रोश है।nवही दूसरी घटना है भादरा तहसील के गांधी गाव की जहां 10 जुलाई को कुछ सब समाज कंटकों के द्वारा एक गाय के बछड़े को काटने की घटना हुई है जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कृत्य करने वालो में पांच आरोपी बताये जा रहे हैं। जिसमें तीन को तो पकड़ लिया है व दो फरार है। इस तरह के कुकृत्य से पूरे प्रदेश में भारी आक्रोश है। इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर इस में आप से निवेदन है कि इन दोनों घटनाओ में आप जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही करावे व दो घटनाओ में समाज के जो दुश्मन है उन पर तुरन्त कार्यवाही करावे व दोनो घटनाओ में जो अपराधी जिन्होंने हिन्दू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उनको फाँसी की सजा दी जाए व भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो उसके लिए कठोर कानून बनाया जाए व गो माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए व सभी गोशालाओ को पाबंद किया जाए। जो गोवंश गोशाला में है वो रोड़ पर ना निकले व उनका गोशाला में नियमित ध्यान रखा जाए व उनका डॉक्टर से रूटीन चेकअप करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संदीप चोरडिया, कार्यकरणी सदस्य अनिल विश्नोई, मनीष बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page