स्व. जेठाराम डूडी स्टेडियम में रात्रि गश्त की मांग: नोखा के युवाओं ने SDM एवं पुलिस उप अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। स्व. जेठाराम डूडी स्टेडियम में रात्रि पुलिस गश्त को लेकर नोखा के युवाओं ने उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। नोखा के स्व. जेठाराम डूडी स्टेडियम में रात के समय असामाजिक तत्व शराब पीकर स्टेडियम में उत्पात मचाते है और शराब की बोतल तोड़कर चले जाते है। जिससे आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं और सुबह ट्रैक पर घूमने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।n
मामले को लेकर नोखा SDM एवं पुलिस उप अधीक्षक नोखा को ग्लोरियस डिफेंस एकेडमी में तैयारी कर रहे युवाओं ने ज्ञापन देकर स्टेडियम में रात्रि पुलिस गश्त की मांग की है। साथ ही शराबियों को पाबंद कर कार्रवाई की मांग की।
nn
n
n
इस अवसर पर मुरली गोदारा सहित ग्लोरियस डिफेंस एकेडमी के रामरतन सियोल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश सारण, जाट महासभा अध्यक्ष दानाराम मायला, रामस्वरूप गोदारा, रामरतन लेघा, बाबूलाल थालोड़, सुनील गोदारा, किशन सोलंकी, श्रीकृष्ण सारण, अशोक भांभू, ओमाराम, दिनेश ज्याणी सहित अनेक युवा शामिल थे।