नोखा में 24 जुलाई को स्वनिधि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम: पद्मश्री अवार्डी गुलाबो सपेरा देंगी प्रस्तुति, जागरूकता रैली का होगा आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा नगरपालिका की ओर से स्वनिधि महोत्सव के तहत 24 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या राजकीय भट्टड़ स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी। जिसमें ख्याति प्राप्त एवं पद्मश्री अवार्ड से अलंकृत कालबेलिया नृत्यांगना कलाकार डॉ. गुलाबो सपेरा व उनके ग्रुप द्वारा राजस्थानी फोक डांस, कालबेलिया नृत्य के साथ लोक गायन की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।nnईओ अविनाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में इससे पूर्व सुबह 8 बजे जैन चौक से जागरुकता रैली निकाली जाएगी। वहीं सुबह 11 बजे नुक्कड़ नाटक, दोपहर 1 बजे बाबा छोटूनाथ स्कूल के खेल मैदान में पथ विक्रेताओं की टीमों के बीच जागरुकता अभियान के तहत खेलकूद प्रतियोगिता एवं स्वंय सहायता समूह द्वारा रंगोली का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से राजकीय भट्टड़, स्कूल मैदान में पालिका द्वारा विभिन्न योजनाओं में गठित स्वंय सहायता समूहों एवं पथ विक्रेताओं के स्वयं द्वारा बनाए गए। रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।