हरित पाठशाला अभियान के तहत पौधारोपण

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। ग्राम पंचायत बिलनियासर के राप्रावि उतरादी ढाणिया बिलनियासर में शुक्रवार को हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि पीईईओ कैलाश प्रसाद एवं व्याख्याता इतिहास महादेव जाजडा द्वारा गुलमोहर का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी क्रम में शिक्षिका किरण बाला, कुक कम हेल्पर मुन्नी कंवर, शिक्षक मुकेश चौधरी,धर्माराम डुकिया एवं विधार्थियों द्वारा नीम आदि के पौधे लगाए गए। पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इसी क्रम में आज पीईईओ क्षेत्र के विधालय रा प्रा वि भौम बिलनियासर तथा रा प्रा वि छिलानाडी दुदावास मे भी पौधारोपण किया गया।nnवहीं काहिरा में सरस्वती शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक नरसी जाखड़ ने विद्यालय में 21 पौधे लगाए और बच्चो को बताया की पेड़ धरती का श्रृंगार है पेड़ हमारे जीवन में बहुत उपयोगी हैं। हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन जरूरत होती हैं। ऑक्सीजन हमे पेड़ ही देते हैं। इस दौरान पौधे लगाने में सीनियर छात्र व समस्त स्टाफ मौजूद थे। यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक गोपाल ने दी।


