वाहनों से डीजल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश: दो आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं दर्जनों चोरी के मुकदमें
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा पुलिस ने मंगलवार को हाइवे स्थित होटल ढाबों पर खड़े रहने वाले बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया डीजल भी बरामद किया। पुलिस पूछताछ सामने आया कि आरोपियों ने एक गैंग बना रखी है, जो रात्रि के समय होटल, ढाबों पर खड़े वाहनों की रैकी कर डीजल चोरी करते हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक चोरी के मामले दर्ज है।n
सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कुदसू निवासी महेंद्र बिश्नोई ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 11 जुलाई को वह अपने ट्रक-ट्रेलर को पंजाब से नोखा लेकर आया था और वह ट्रक को नोखा बाइपास के रोड़ा पुलिया के पास गेवर नाई के होटल पर खड़ा करके गांव चला गया। रात को होटल वाले का फोन आया कि उसके ट्रक से डीजल चोरी हो गया। वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा ट्रक की टंकी से 167 लीटर डीजल गायब मिला। उसके ट्रक के पास खड़े दूसरी गाड़ी से भी डीजल चोरी हो गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी गारबदेसर निवासी सीताराम पुत्र धर्मदास स्वामी और राजूराम उर्फ राजू पुत्र संतोष प्रजापत गिरफ्तार किया।
n
दोनों आरोपी शातिर चोरnसीआई ने बताया कि डीजल चोरी करने वाले गैंग के गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिर हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने एक गैंग बना रखी है, जो रात के समय हाइवे पर खड़े रहने वाले ट्रकों से डीजल चोरी कर उसे सस्ती रेट पर बेच देते हैं।