शक्ति अभियान: नोखा ब्लॉक में 43916 की हिमोग्लोबिन की जांच

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा ब्लॉक में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर 43916 व्यक्तियों की हिमोग्लोबिन की जांच की। जिसकी मॉनिटरिंग नोखा एसडीएम स्वाति गुप्ता, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ कैलाश गहलोत, डॉ सुनील बोथरा ने की। वहीं नर्सिंग ऑफिसर अनिल कुमार दायमा, मनीष औझा ने नोखा सीएचसी पर व्यवस्थाएं संभाली।nnचरकड़ा में 600 बालिकाओं की हिमोग्लोबिन की जांच:- अनीमिया मुक्त बीकाणा अभियान के तहत गुरुवार को चरकड़ा गांव में 600 बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालिकाओं के हिमोग्लोबिन जांच कर एनिमियाग्रस्त बालिकाओं की पहचान कर उन्हे चिकित्सकीय सुविधा दिलाकर उन्हे अनिमिया मुक्त बनाना है। विभाग के एएनएम ममता व सीएचओ श्रीनिवास ने बालिकाओं की एचबी जांच की। इस दौरान प्राचार्य विनिता चौधरी, पुनमचंद सांचोरी, ओमप्रकाश तालनिया, अर्जूनसिंह आदि ने व्यवस्था संभाली।nn

बागड़ी महाविद्यालय में हिमोग्लोबिन जांच करते हुए चिकित्सक
nnमहाविद्यालय छात्राओं की हिमोग्लोबिन जांच सम्पन्न:- राजकीय बागड़ी चिकित्सालय नोखा के चिकित्सा कर्मियों द्वारा गुरुवार को जिला कलेक्टर के विशेष अभियान के तहत् मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा में अध्ययनरत छात्राओं के हिमोग्लोबिन जांच कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिमोग्लोबिन जांच को एक अभियान के तौर पर सफल बनाया। इस अभियान की प्रभारी सुमन कविया सहायक आचार्य हिन्दी और ज्योति सिसोदिया सहायक आचार्य अंग्रेजी ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली। उन्होंने छात्राओं को भोजन में आयरन युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन करने हेतु मागदर्शन दिया ताकि छात्राओं को एनीमिया रोग से बचाया जा सके।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page