अखंड भारत दिवस व विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित: नोखा में 200 से अधिक युवाओं ने ली त्रिशुल दीक्षा, प्रतापपुरी की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के माहेश्वरी भवन में शनिवार देर शाम को बजरंग दल द्वारा अखंड भारत दिवस व विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तारातरा मठ के प्रतापपुरी महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हिंदू धर्म जातियों में बंटा हुआ है, हमें जातियों को छोड़कर मात्र हिंदुस्तान में निवास करने वाले हर एक हिंदू जागरुक होना होगा। हमें अपने धर्म को आगे रखकर स्वार्थ को पीछे रखना होगा।n
उन्होंने कहा कि देश और समाज के हित में हमें अपना कीमती समय देना होगा, परिवार में बच्चों को संस्कारित करना होगा, राष्ट्र धर्म का पालन करना, गृहस्थ धर्म का पालन करना देश सेवा के साथ-साथ समाज सेवा में भी पूरा समय देना होगा तब भारत विश्व गुरु बन सकता है। त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ईश्वरलाल प्रचारक संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत ने युवाओं से कहा कि वर्तमान में सरकार ने राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है, धारा 370 हटाई और समान नागरिकता कानून सरकार द्वारा लाने का प्रयास किया जा रहा है।
n
उन्होंने कार्यक्रम में भारत के पूर्व में अखंड भारत होने के बारे में विस्तार से बताई। त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, घनश्याम भट्टड़, दिनदयाल छींपा, ललित पालीवाल, मुरलीधर छींपा, जयकरण चारण, आनंद महाराज, मनीष छींपा, नारायण राठी, रामरतन, मदन पंचारिया, देवीसिंह, राम शर्मा, तुलसीराम, सुनील पूनिया, रणवीरसिंह भाटी, राजेश शर्मा, कपिल, भोजराजसिंह, महावीरसिंह राजपुरोहित, रामनिरजन जोशी सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे जिसमें 200 से ज्यादा युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी जी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के बीच दीक्षा ग्रहण की।