स्व जेठाराम डूडी क्रिकेट प्रतियोगिता: शहीद जगदीश बिश्नोई क्लब बना विजेता, मंत्री भाटी ने किया पुरस्कृत

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के रायसर रोड़ स्थित जेठाराम डूडी स्टेडियम में नोखा के पूर्व प्रधान दिवंगत स्व जेठाराम डूडी की 28 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिवंगत जेठाराम डूडी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व डूडी ने अपने जीवन काल में गरीबो, वंचितों और किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा लाने को लेकर प्रयास किया। साथ ही राजनीति के क्षेत्र में समाज के हर वर्ग का भला किया उसके कारण ही आज उसमें स्वर्गीय जेठाराम डूडी का स्थान सबसे पहले आता है। स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने अपने जीवन काल में राजनीति के साथ साथ व्यापार के क्षेत्र में भी अपने आप को स्थापित किया और उन्होंने सैकड़ों लोगों को जिले में रोजगार का साधन उपलब्ध करवाया। जिसके कारण आज भी सैकड़ो लोग उद्योग धंधे में बीकानेर क्षेत्र का नाम कमा रहे हैं। इस अवसर पर डीडवाना के विधायक चेतन राम डूडी ने कहा कि पिछले 7 सालों से लगातार जारी स्वर्गीय जेठाराम डूडी खेल प्रतियोगिता में नोखा क्षेत्र की टीमें भाग ले रही है जिसके बाद खिलाड़ी तराशे जा रहे हैं। खेलों के माध्यम से हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं जिसका लाभ हमें मिलता रहता है।पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने स्व डूडी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज डूडी स्टेडियम में हमारे क्षेत्र का युवा खेलों में भाग लेकर क्षेत्र का नाम आगे बढ़ा रहे हैं स्व जेठाराम डूडी ने अपने जीवनकाल में समाज के उत्थान में अपना भरपूर योगदान दिया। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने स्व जेठाराम डुडी द्वारा करवाये गए कार्यो से अवगत करवाया।कार्यक्रम में भामाशाह में मघाराम कुलरिया ने कहा कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी स्मृति खेल प्रतियोगिता में जब से शुरू हुई है तब से लगातार उपस्थित रहने का प्रयास करते हैं, स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने अपने जीवन काल में किसानों और गरीबों की आवाज को प्रमुखता से उठाया मुझे याद करने को लेकर प्रतिवर्ष 19 अगस्त को लोग उनकी पुण्यतिथि पर उपस्थित रहकर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।nकार्यक्रम में विजेता टीम शहीद जगदीश बिश्नोई क्लब को चमचमाती ट्रॉफी और ₹31000 नगद, उप विजेता राम रहीम टीम को ट्रॉफी ओर ₹15000 नगद पुरस्कार दिया गया।nसमापन समारोह में ये रहे उपस्थित:- ला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पाँचू के प्रेमाराम, जसरासर के रामस्वरूप तर्ड,देशनोक चेयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा, पूर्व प्रधान भंवरलाल गोरछिया, प्रेमराम मेघवाल, पूर्व सरपंच सहीराम सारण, रामगोपाल सियाग, जगदीश पँवार, खींयाराम सियाग, रेवनराम लोल, रामस्वरूप तर्ड, जगदीश मांझू, हंसराज ज्याणी, ओमप्रकाश ज्याणी, नारायण कस्वां आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र कस्वां, मुरली गोदारा,अमित पंवार, श्रीनिवास पंवार सहित अनेक युवा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता रही टीम के खिलाड़ियों को चांदी का सिक्का और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।nnखिताब पर तीसरी बार कब्जा:- ज्ञात रहे नोखा के शहीद जगदीश बिश्नोई क्लब ने कप्तान देवकिशन बिश्नोई व सीताराम देहडू के नेतृत्व में टीम ने स्व जेठाराम डुडी क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरी बार खिताब कब्जे में रखा है।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page