गोवंश को बचाने के लिए युवाओं ने की पहल: गौशाला में गायों को खिलाएं आयुर्वेदिक लड्डू, शीतला माता तालाब से पानी लाकर गोवंश को पिलाया
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में लंपी वायरस गायों में तेजी से फैल रहा है। जिसमें हजारों गोवंश लंपी वायरस के शिकार हो गए है। जिसको लेकर सैंकड़ों युवाओं की टीम लगातार इंसानों की तरह गायों की सेवा में जुटी हुई है।nn15 हजार लड्डूओं का हुआ वितरणn
n
गंगा गौशाला में बनाए गए लंपी वार्ड में 650 से अधिक गोवंश एम्बुलेंस से रेस्क्यू किए जा चूके है, गौशाला द्वारा आयुर्वेदिक लड्डू का वितरण निरंतर जारी है। अब तक चार दिनों में 15 हजार लड्डू का वितरण किया जा चूका है। कमजोर गोवंश के लिए बाजरे की स्पेशल रोटी की व्यवस्था भी निरंतर की जा रही है।
n
50 युवाओं की बनाई टीम
n
कमल डागा ने बताया कि यह लड्डू पूर्णतः: आयुर्वेदिक लड्डू है, इसमें करीब 38 तरह की वस्तु मिलाई जा रही है। यह शहरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं को टीम बनाकर वितरण किए जा रहे है। दामोदर भार्गव के नेतृत्व में बीमारी गोवंश की देखभाल में 50 युवाओं को अलग से जिम्मेदारी की गई। वहीं राधेश्याम करवा के नेतृत्व में हेल्पलाइन टीम रेस्क्यू करने का कार्य कर रही है, जिसके लिए 9414008370 नंबर निर्धारित किए गए है। वहीं
n
नगरपालिका द्वारा फिटकरी का छिड़काव भी निरंतर जारी है।
nn
n
n
वहीं राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर व नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने भी गौशालाओं का जायजा लिया। गौशाला के अध्यक्ष निर्मल भूरा, सतीश झंवर ने शहरवासियों को तन-मन-धन से सहयोग करने का आह्वान किया है। समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिन-रात गौ सेवा में लगे हुए हैं।
nn
n
n
नोखा गांव में शीतला माता मंदिर के बढ़ी आस्थाnलंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं को बचाने के लिए पशुपालक तरह-तरह के जतन कर रहे। नोखा में स्थित शीलता माता मंदिर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भी पहुंचने लगे है। मंदिर परिसर में मैला सा लगा हुआ है। मंदिर में माता के जोत कर शीतला माता तालाब से पानी लेकर लोग गोवंश को बचाने के प्रयास में जुटे हुए है। लोगों का मानना है कि मंदिर में श्रद्धा पूर्वक धोक लगाकर तालाब का पानी गोवंश को पिलाने से गोवंश ठीक हो रहा है। जिस कारण नोखा बीकानेर ही नहीं दूर-दूर से अन्य जिलों के श्रद्धालु भी शीतला माता मंदिर के धोक लगाने पहुंच रहे है।
nn
n
n
पुलिस अधिकारी भी जुटे है सेवा मेंnनोखा में पशुपालकों के साथ-साथ गोवंश को बचाने के लिए नोखा पुलिस के अधिकारी व जवान जुटे हुए है। नोखा थाना के एएसआई शंभूसिंह के नेतृत्व में हाईवे पर गश्त के दौरान निराश्रित गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाएं जा रहे है। पुलिस अपने वाहन में रखकर गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाने का कार्य कर रही है। जिससे इस बीमारी से निजात मिल सके।