छात्रसंघ चुनाव-2022: नामांकन उठाने को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी का हंगामा, समर्थकों ने समय से पूर्व खिड़की बंद करने के लगाए आरोप
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। छात्र संघ चुनाव के तहत नोखा के मांगीलाल बागड़ी राजकीय पीजी कॉलेज में तस्वीर साफ हो गई है।बागड़ी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में होने से यहां मुकाबला ना केवल बहुकोणीय व रोचक भी हो गया है। कॉलेज में उपाध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन है। इसलिए इस पद के लिए त्रिकोणीय टक्कर होगी। जबकि यहां महासचिव व संयुक्त सचिव के लिए दो दो नामांकन होने के कारण आमने सामने की टक्कर है।n
नामांकन उठाने को लेकर हुई गहमागहमी
n
नोखा में छात्रसंघ चुनाव में नामांकन वापस लेने के निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश बारूपाल ने जमकर हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन ने समय पूरा होने का हवाला देते हुए नामांकन वापस लेने की खिड़की बंद कर दी। जिस पर निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया।
n
इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच बहस हो गई। सूचना मिलने पर नोखा तहसीलदार नरेंद्र बापेड़िया व सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंचे व छात्रों को समझाइश कर महाविद्यालय गेट से हटाया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सारण के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में नाम वापसी का समय से पूर्व खिड़की बंद करने का आरोप लगाया।
n
चुनाव मैदान की अब यह तस्वीर
n
अध्यक्ष पद प्रत्याशी
nn
- n
- प्रदीप कुमार, एबीवीपी
- कैलाश, निर्दलीय
- जगदीश बारूपाल, निर्दलीय
- देवकिशन, निर्दलीय
- नवीन जैन, निर्दलीय
- मोनिका शर्मा, निर्दलीय
- विक्रम सारस्वत, निर्दलीय
n
n
n
n
n
n
n
n
n
उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी
nn
- n
- मोनिका उपाध्याय, एबीवीपी
- राजूराम नायक, निर्दलीय
- सीताराम सुथार, निर्दलीय
n
n
n
n
n
महासचिव पद प्रत्याशी
nn
- n
- कुंदन अग्रवाल, एबीवीपी
- संजू मेघवाल, निर्दलीय
n
n
n
n
संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी
nn
- n
- रणवीर सिंह, एबीवीपी
- मयंक मोदी, निर्दलीय
n
n
n
n
इलेक्शन इंफो
nn
मतादाता | संख्या |
छात्र | 1206 |
छात्रा | 1093 |
कुल | 2299 |
n
n
आगे यह चुनावी कार्यक्रम
nn
- n
- 26 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा।
- 27 अगस्त को मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जाएगी।
n
n
n