लंपी बीमारी को रोकथाम की पहल: गायों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए 25 दिन में बांटे 80 हजार औषधी युक्त लड्‌डू

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। गोवंश में भयावह रूप से फैली लंपी बीमारी से चारों तरफ चिंता का माहौल है। इस बीमारी से निजात दिलाने हेतु गोवंश की सेवा में श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वावधान में सभी गौ भक्त जनसेवी पूरे मनोयोग से लगे हुए है। मण्डल के आसकरण भट्टड़ ने बताया कि 4 अगस्त से लगातार सेवा करते हुए आज पूरे 25 दिन हो गए है।n

मण्डल के कैलाश पारीक ने बताया कि इस सेवा प्रकल्प में बाबा श्याम से अरदास करते हुए हमारी टीम द्वारा विशेष औषधि युक्त आयुर्वेदिक लड्डू तैयार किए जाते है, जिसका नाम “श्याम लड्डू” रखा गया है। जन सहयोग से पिछले 25 दिन में लगभग 80 हज़ार से भी अधिक लड्डू का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है।

n

सर्वे कर पहुंच बीमार गायों को लगा रहे पता

n

मण्ड़ल के राजेन्द्र कुमार राठी ने बताया कि मण्ड़ल के कर्मठ कार्यकर्ता नन्दकिशोर लाहोटी, गोविंद सारस्वत, गोपाल राठी व कुशाल राठी सहित अनेक गौ भक्त नोखा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर पीड़ित गोवंश का पता लगा रहे हैं। उनको श्याम लड्डू खिलाकर उनका उपचार कर रहे है।

n

घावों पर लगाने के लिए विशेष मलहम तैयार

n

मण्डल के गोपाल राठी ने बताया कि गौवंश के घावों पर लगाने के लिए मण्डल द्वारा एक विशेष आयुर्वेदिक मलहम तैयार किया गया है। जिसे छगनलाल बाहेती, सत्यनारायण लाहोटी, भतमल भट्टड़, श्याम बागड़ी, किसान प्रतानी आदि की देखरेख में यह मलहम वितरित किया जा रहा है।

n

मण्डल के रामगोपाल प्रजापत ने बताया कि जनसहयोग से चल रहे इस प्रकल्प में दिनेश तापड़िया, राम सोनी, हीरालाल सोनी, श्रीराम प्रजापत, अनिल भार्गव, इन्द्र भार्गव, भंवरलाल कुमावत, श्रीराम राठी, अरुण भट्टड़, सुनील, नवरत्न सोनी, जगदीश लाहोटी, सुनील, सुभाष भार्गव, चंचल, मनोज सोनी, शिव, कविता, आंनदी, श्रुति, छवि राठी, नारायण पारीक, अरुण भट्टड़ सहित अनेक युवा साथी इस नेक कार्य में सहयोग दे रहे हैं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page