ग्रामीण ओलम्पिक हुआ सम्पन्न:- कक्कू व नोखागांव में आयोजित हुवे समापन समारोह
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राउमावि नोखागांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पीईईओ सुन्दर खीचड़, शिव पंचारिया, मुरली गोदारा, विजयकुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विजेताओं को स्मृति चिह्न व मेडल भेंट किए गए। शारीरिक शिक्षक अब्दुल अहमद ने आभार व्यक्त किया।nnकक्कू:- राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन हुआ था कक्कू गाँव के लड़कों और लड़कीयो ने विभिन्न खेलों में (कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, बॉलीबाल) भाग लिया और अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया, इस का शुभारंभ 29 अगस्त 2022 को ग्रामीण वासियों द्वारा किया गया था आज प्रोग्राम में सभी ग्रामवासी और युवा साथी मोजुद हुए थे।nइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भुपेन्द्र सिंह बिदावत (सरपंच प्रतिनिधि कक्कू) को युवा साथियों ने मिलकर कक्कू गाँव में खेल मैदान में आर्मी और राज.पुलिस की तैयारी करने वाले युवा साथियों के लिए दोड़ करने की ट्रैक बनाने के लिए सरपंच प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा था उसी समय मौजूद युवा साथी दीपक घंटियाला, चिमाराम भाम्भु, गोपाल रेंगर, पप्पुराम गोयल, टीकूराम घंटियाला, जयकिशन घंटियाला, चुनाराम बारूपाल, कैलाश बारूपाल, और भी युवा साथी मौजूद थें।nn