निजीकरण का किया विरोध:- नोखा में श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन, पेंश का लाभ देने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। पाली शहर को मीटरिंग, बिलिंग, कलेक्शन व जोधपुर शहर के ए जॉन व सी जॉन को फ्रेंचाइजी के नाम पर निजीकरण करने के विरोध में तथा विद्युत कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने की मांग को लेकर डिस्कॉम स्तरीय आह्वान पर बीकानेर जिले भर के विद्युत कर्मचारियों ने जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ भामसं के बैनर तले प्रबन्ध निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपे गए। इस कड़ी में शुक्रवार को नोखा में अधिशासी अभियंता बीके कालरा, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास गुप्ता व कार्यवाहक सहायक अभियंता(पवस) प्रमोद बारूपाल को जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष भँवरसिह बीदावत व डिस्कॉम मंत्री प्रेमसुख बिश्नोई के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप गए।nइस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, जिला संगठन मंत्री शिवपालसिंह शेखावत, जिला सँयुक्त महामंत्री महेश पारीक, जिला प्रचार मंत्री गोपीकिशन छींपा, जिला कार्यसमिति सदस्य महादेव नाई, नितिन शर्मा, मूलाराम जाट, राजाराम नाई, सुंदरलाल मेघवाल, रूघसिह खिंची, दुलीचन्द, ईश्वरलाल मीणा आदि उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष भँवरसिह बीदावत व प्रदेश मंत्री प्रेमसुख बिश्नोई ने कहा कि निजीकरण पर रोक नही लगाई गई व बिजलीकर्मियों को भी ओपीएस नहीं दी गई तो डिस्कॉम के कर्मचारी 19 सितंबर से डिस्कॉम मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।