10वीं-12वीं की छात्राओं को मिलेगी निशुल्क हिंदी-इंग्लिश डिक्शनरी: संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की पहल, सन्त पदमाराम कुलरिया परिवार करेगा वितरण
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर जिले की सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को अंग्रेजी-हिन्दी शब्दकोश (डिक्शनरी) का निशुल्क वितरण किया जाएगा।n
इसके पहले चरण में राजकीय महारानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिले की दसवीं कक्षा की सभी छात्राओं के साथ नोखा एवं पांचू ब्लॉक की बारहवीं की छात्राओं को 6 सितम्बर को वितरण किया जाएगा। यह डिक्शनरी संत स्व. श्री पदमाराम कुलरिया परिवार के कानाराम, शंकर लाल और धर्मचंद कुलरिया के सौजन्य से दी जाएगी।
n
कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि छात्राओं में अंग्रेजी और हिंदी शब्दकोश के प्रति समझ बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित भामाशाह कुलरिया परिवार के सदस्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
n
बता दें गौसेवी सन्त पदमाराम कुलरिया परिवार शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, गौसेवा, समाजसेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है। हाल ही में नोखा के दावा गांव में कुलरिया परिवार 10 करोड़ की लागत से गौसेवी सन्त श्री पदमाराम जी कुलरिया उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय का निर्माण करवाया जा रहा है।