पर्चे खारिज होने पर बवाल: पति की आईडी लगाई, 6 पर्चे लेट सभी खारिज, जसरासर में रात 11 बजे पानी की टंकी पर चढे़

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव में नामांकन दाखिल होने के साथ ही बवाल भी शुरू हो गया है। नोखा तहसील के जसरासर में 6 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए। इसे लेकर देर रात तक समर्थकों का प्रदर्शन जारी रहा।n
जसरासर में शाम को साढ़े पांच बजे बाद वार्ड 1 से रामेश्वरलाल जाट और वार्ड 6 से रामीदेवी का पर्चा खारिज होने के बाद यहां दोनों के समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। रामीदेवी का पर्चा इसलिए खारिज कर दिया कि उसने अपने साथ पति की पहचान लगाई जबकि वह अपने पिता की जमीन पर रह रही है। खारिज करने का कारण सामने आते ही ग्रामीणों ने एसडीएम के नहीं आने तक अंतिम सूची के प्रकाशन नहीं करने पर अड़ गए। नारेबाजी, प्रदर्शन का सिलसिला रात 10 बजे तक चलता रहा। रात 10 बजे एसडीएम ने जैसे ही पहले जारी सूची को सही बताया रामरतन तर्ड़ अपने समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। देर रात 12 बजे तक प्रदर्शन जारी रहा।
n
वार्ड 1 से गन्नी खां निर्विरोध निर्वाचित :जसरासर में 29 लोगों ने नामाकंन भरे, जिसमें 6 के पर्चे खारिज हो गए और 2 के अपने पर्चे उठा लिए। 21 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें वार्ड 1 से रामेश्वरलाल जाट का पर्चा खारिज होने के बाद इस वार्ड से गन्नी खां निर्विरोध निर्वाचित हुए।


