स्कूलों में खाली पदों को भरने की मांग: कक्कू और सारूण्डा के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, तालाबंदी की दी चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के सारूण्डा के ग्रामीणों ने स्कूल में खाली पदों को भरने और खेल मैदान उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसको लेकर सोमवार को संयुक्त हस्ताक्षर का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सारूण्डा में फर्स्ट ग्रेड के स्थाई रूप से तीन पद रिक्त है, सेकेंड ग्रेड का एक पद, एल-वन और पीटीआई के पद लंबे समय से खाली हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।n
वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्कू के छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर स्कूल में अध्यापक व प्रधानाचार्य लगाने की मांग की। 4 दिन में पद नहीं भरने पर ताला बंदी की चेतावनी दी। इस अवसर पर कक्कू के भूपेंद्रसिंह बीदावत ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिह भाटी से मिलकर रिक्त पदों को भरने की मांग का ज्ञापन सौंपा।