PG 1st Year में एडमिशन 21 से शुरू: फर्स्ट मेरिट लिस्ट व वेटिंग लिस्ट 12 अक्टूबर को होगी जारी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में PG 1st Year में एडमिशन के लिए 21 सितम्बर 2022 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर है। ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट SSO ID के माध्यम से आयुक्तालय की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मित्र से भी अप्लाई कर सकते हैं।n
n
n
n
ये डॉक्यूमेंट आवश्यकnस्वयं का एक कलर फोटो
n
स्वयं के हस्ताक्षर की हुई पर्ची
n
10वीं, 12वीं, BA प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की मार्कशीट
n
जाति प्रमाण&पत्र, मूल निवास, बॉनस प्रमाण&पत्र, आधार कार्ड
n
स्थायी मोबाइल नंबर
n
इन बातों का रखें ध्यान
n
पीजी नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थी अपने ही स्थाई मोबाइल नं. फार्म में लिखवाएं, ताकि प्रवेश संबंधित सूचना प्राप्त कर प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। फर्स्ट मेरिट लिस्ट व वेटिंग लिस्ट 12 अक्टूबर को जारी होगी। ओरिजिनल डॉक्यूमेंट 15 अक्टूबर तक वेरिफाई होंगे। फीस जमा कराने के बाद चयन स्टूडेंट्स की लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में MA हिन्दी में 60 सीटें हैं। स्ववित्तपोषी योजनान्तर्गत एमए समाजशास्त्र में 40 सीटें एवं एमएससी रसायनशास्त्र में 20 सीटें हैं।