कन्या भोज का आयोजन: कालका माता मंदिर में पूरे नवरात्रि चलेगा कार्यक्रम, लगातार 15वें साल हुआ आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के रोड़ा रोड स्थित कालका माता मंदिर सुखी संघ सेवा संस्थान के तत्वावधान में लगातार पिछले 15वें साल शारदीय नवरात्र के अवसर पर कन्याओं को भोजन करवाने का कार्य शुरू किया है। नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को प्रथम दिवस लगातार नौ दिनों तक चलने वाले कन्या भोजन का कार्यक्रम शुरू किया गया, जो पूरे नवरात्र में चलेगा।n
कार्यक्रम के दौरान हजारों कन्याओं को भोजन करवाया जाएगा। 4 अक्टूबर को महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्हें तिलक लगाकर दक्षिणा के साथ विदाई दी जाती है। कन्या भोजन कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर मोहन महाराज, महेंद्र सिंह बिठू, कमल संचेती, ताराचंद पंचारिया, प्रेम भाणु, मघाराम, चैना राम, कन्हैयालाल उपाध्याय, करण सोनी सहित कार्यकर्ता जुटे हुए है।