बस-ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत: 8 लोग गंभीर घायल, बीकानेर के पीबीएम में भर्ती; नागौर के अठियासन गांव के पास हुआ हादसा
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नागौर के पास बस और ट्रक की भिड़ंत में नोखा के 3 लोगो की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर घायल हो गए जिनका बीकानेर में इलाज चल रहा है। घायलों में महिलाओं व पुरुषों के साथ में बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बस में पचास सवारी थी। जिसमें आगे बैठी अधिकांश सवारियां घायल हो गई है। ये हादसा अठियासन गांव के आसपास हुआ है। जहां मिनी बस में बैठी 36 सवारियां हादसे की चपेट में आ गई। पीछे बैठी सवारियों के चोट नहीं आई।n
बस रामदेवरा से नोखा के दावां गांव जा रही थी। रास्ते में झुंझाला माता में दर्शन करके लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से जबर्दस्त टक्कर हो गई। घायलों को तुंरत बीकानेर के लिए रवाना किया गया। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल है। महिलाएं भी घायल हुई है। अधिकांश सवारियों के सिर में चोट आई है। शेष घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
n
तीन की हुई मौत
n
मृतक मोहनराम मेघवाल, चुतराराम दावा निवासी है। एक मृतक गुड्डी मेघवाल कक्कू निवासी है।
n
8 घायलों का बीकानेर चल रहा है इलाज
n
दावा निवासी पुखराज मेघवाल, मघाराम मेघवाल, गीता मेघवाल, चुतराराम मेघवाल, प्रियंका मेघवाल, चरकड़ा के लिछमण राम मेघवाल, हंसासर के हरिकिशन कुम्हार, कक्कू का सुंदर मेघवाल, सीता मेघवाल का इलाज बीकानेर पीबीएम इलाज चल रहा है। बाकी 27 लोगो का नागौर में ही इलाज किया गया।