पूर्व मुख्यमंत्री की मुकाम व देशनोक में देव दर्शन यात्रा: भगवान जम्भेश्वर के किए दर्शन, बोली- कोई भी काम ईश्वर के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता
n
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर है। रविवार को वसुंधरा राजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से देशनोक पहुंची। यहां सबसे पहले उन्होंने अपने बेटे दुष्यंत के साथ करणी माता के दर्शन कर विशेष-अर्चना की। उसके बाद देशनोक में जनसभा को संबोधित किया। यहां राजे ने कहा है कि मेरे जीवन में कुछ भी सीधे-सीधे नहीं होता है। संघर्ष करने के बाद ही कुछ मिलता है। उन्होंने कहा कि करणी माता का आशीर्वाद मिल गया है, तो आगे का काम अब सफल ही होगा।
nn
n
n
पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चार साल में राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात हुआ। जनता ने आपको काम करने के लिए चुना था, लेकिन आपने अपनी सरकार को बचाने के लिए, कुर्सी बचाने के लिए ये समय निकाल दिया व दो साल कोविड- कोविड करते निकाल दिया।
n
देशनोक में राजे के कार्यक्रम के दौरान यह खास बात सामने आई कि मंच पर सिर्फ राजे के लिए ही एक कुर्सी लगाई गई थी। किसी अन्य नेता को मंच पर स्थान नहीं दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले देवी सिंह भाटी स्वयं मंच पर नहीं थे। भाटी एक माइक अपने हाथ में रखकर सभा का संचालन करते रहे।
n
मुकाम में राजे बोली- बिना ईश्वर के कोई काम नहीं होता
n
देशनोक के बाद राजे हेलीकॉप्टर से मुकाम धाम पहुंची। जहां गुरु जम्भेश्वर महाराज के दर्शन कर सभा को संबोधित किया। यहां राजे की सभा के लिए बड़ा मंच व पांडाल लगाया गया। राजे ने अपना उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि आप सब लोगों से मिलने व दर्शन करने का मौका मिला, इसलिए थैंक्यू बिहारी। राजे ने कहा कि मैं जब भी बीकानेर आती हूं, तो सबसे पहले मुकाम स्थित गुरु जम्भेश्वरजी महाराज व देशनोक करणी माता के दर्शन करने के बाद बीकानेर में प्रवेश करती हूं। राजे ने सभा में पहुंचे लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे पता है कि इस वक्त खेतों का काम परवान पर है, फिर भी आप अपना कीमती समय निकाल मेरे स्वागत में आए, इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। राजे ने जनसभा में उमड़े लोगों को पार्टी की पूंजी बताया और कहा कि जब-तब आप लोग हमें प्यार देते रहोगे, हम आप पर मरते रहेंगे और यही सबसे बड़ी चीज है।
nn
n
n
इसके अलावा किसी अन्य चीज की जरूर नहीं रहती, आप यूहीं प्यार देते रहेंगे तो हमें ऐसे ही दौड़ते रहेंगे। राजे ने कहा कि सरकारे आती-जाती रहती है, लेकिन यह प्यार ऐसे ही बनाए रखना। इस दौरान राजे ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बदलते ही विकास कार्य रूक जाता है, ऐसा क्यों? राजे ने कहा कि अभी महंगाई चरम सीमा पर है, बिजली के दाम बढ़ते जा रहे है, जो बिजली हमारी सरकार में किसानों को छह घंटे मिला करती थी, वह अब मुश्किल से तीन घंटे मिल रही है, उसमें आप लोग खुश हो जाते हो। भाजपा के नेताओं ने पीछ़े पड़कर पानी समस्या का समाधान करवाया। राजे ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की सभी सड़कें बनवाई, लेकिन वर्तमान सरकार ने उन सड़कों को मरम्मत तक नहीं करवाई। इस सरकार को प्रदेशवासियों से कोई लेना देना नहीं, केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है। राजे ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
nn
n
n
राजे ने कहा कि कोई भी काम ईश्वर के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता। इसलिए मैंने यह तय कर लिया कि दीवाली से पहले-पहले नौ देवियों के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेकर यह बात कहकर आऊंगी कि इस बार राजस्थान का काम जरूर करना और एक नया विकसित राजस्थान बनाने में मदद करना।
n
इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, प्रधान रामप्यारी देवी, श्रीनिवास झंवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद, पूर्व मंत्री अशोक परनामी, बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, पूर्व सांसद जसवंत सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची, अभिषेक मटोरिया, के के बिश्नोई, पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक, मंजू वाघमारे उपस्थित रहे।