भाई के घर शोक जताने गया था परिवार, चार लाख की चोरी करने के बाद चोर मुख्य द्वार पर लगा गए दूसरा ताला, बंद मकान में किया हाथ साफ, जेवरात व नकदी ले गए चोर
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। क्षेत्र में इन दिनों चोर बेखौफ हैं और आए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस पुरानी चोरी की वारदात का खुलासा करती है, तब तक चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं।nnमंगलवार को कस्बे के वार्ड पांच की कानपुरा बस्ती में बंद मकान में चोरी होने का फिर एक मामला सामने आया है। वारदात के समय परिवार गमी में शामिल होने गय था और पीछे से चोर बंद मकान में हाथ साफ कर गए। मामले के अनुसार कानपुरा बस्ती में रहने वाले राजूराम नाई अपने परिवार सहित अलग मकान बनाकर रहता है। सोमवार को उसके छोटे भाई लीलाधर नाई ने खुदकुशी कर ली थी।nnइसकी सूचना मिलते ही वह मकान बंद कर परिवार सहित पास में ही अपने पिता के घर मालाणी बास में गमी में शामिल होने चला गया था। रात को वहीं रुक गए थे। मंगलवार तड़के पांच बजे वह और उसकी पत्नी रेखा वापस घर आए तो देखा कि मुख्य गेट पर दूसरा ताला लगा था। उसे शक होने पर उसने थाने में सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और गेट का ताला तुड़वाया। बाद में घर में दाखिल हुए तो एक मकान का ताला टूटा था, सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए गायब थे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना कर चोरी हुए सामान की जानकारी जुटाई। शाम को चोरी की रिपोर्ट भी थाने में दी गई। पुलिस चोरों के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।nnबच्चों के गुल्लक के पैसे भी कर ले गए चोरीnnराजूराम ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। चोर उनके तीन गुल्लक को खोलकर उससे भी पैसे निकाल ले गए। उसकी पत्नी ने रोते हुए कहा कि एक-एक पाई जोड़कर सबकुछ किया था, चोर सारे जेवरात चोरी कर ले गए। राजूराम ने बताया कि वह अगरबत्ती सहित अन्य सामान की सप्लाई करता है। दो दिन पहले ही उगाही की 40 हजार रुपए लाकर आलमारी में रखे थे। साथ ही बच्चों की बचत के एकत्रित किए 20-25 हजार रुपए थे। चोर सब कुछ चोरी कर ले गए।nnरैकी कर दिया वारदात को अंजामnnशातिर चोर बंद मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और फिर आलमारी की चाबी ऊपर ही पड़ी थी, उससे आलमारी को खोलकर जेवरात व नकदी चोरी कर जाते समय मुख्य गेट पर अपने साथ लाए ताला लगाकर फरार हो गए। ताकि बाहर से गेट का ताला लगाकर देखकर किसी को जल्दी शक ना हो। जिस तरह से यह चोरी हुई है, उससे लगता है कि चोरों को परिवार के सदस्यों का गमी में जाने का पता चल गया था, इसलिए रैकी कर हाथ साफ कर गए।nnचार लाख से अधिक के जेवरात व नकदी चोरीnnपीड़ित राजूराम नाई ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि चोर आलमारी में रखा तीन भरी सोने का गलपटिया, आधा भरी के कानों के झुमके, एक भरी के मुठिया, आठ चूड़ियां, एक भरी का डोरा, एक भरी का मंगलसूत्र, 775 ग्राम चांदी के पांच जोड़ी पायजेब व बिच्छुड़िया और 65 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। करीब चार लाख से अधिक रुपए की चोरी हुई है।