ग्रामीणों ने दूसरे दिन जारी रखा धरना व बीकनेर कूच करने की दी चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा तहसील की ग्राम पंचायत मोरखाना की सीनियर स्कूल के।मुख्य गेट पर दूसरे दिन धरना जारी रहा और अब ग्रामीणों में कलेक्टर कूच की चेतावनी भी दे दी है।nजानकारी के अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरखाना में 13 पद रिक्त चल रहे है जो कार्यरत है उनमें एक सीसी के अवकाश पर है काफी अध्यापकों को बीएलओ व अन्य काम भी दिया हुआ है जिसके कारण स्कूल के विद्यार्थीयो की पढ़ाई सुचारू रूप से नही हो रही है जिसके कारण पिछले सत्र में 10 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 45% रहने से काफी विद्यार्थी टीसी भी कटवा चुके है लेकिन फिर भी अभी स्कूल में कुल 700 विधार्थियो की संख्या है ग्रामीणों ने रिक्त पदों को भरने की मांग पहले भी कई बार की लेकिन प्रशासन ने ध्यान नही देने के कारण विधार्थियो व ग्रामीणों ने गुरुवार स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। विद्यार्थी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते है दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा मांगे पूरी नही होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी कर सकते है। ये रहे मौजूद पूर्व सरपँच शेरसिह,भगवानसिंह फौजी,छेलुसिह,रूपसिंह,भँवरसिह,नेमाराम सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।nnअधिकारी नही पहुँचे तो भड़के ग्रामीण व छात्र:-nआज दूसरे दिन धरना जारी रहने ओर दिनभर विद्यार्थी टेंट में बेठे रह लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी हमारी सुध लेने नही आए इससे ग्रामीणों उतेजित हो गए और सोमवार तक मांगे पूरी नही होने पर बीकनेर कलेक्टर कूच करने की चेतावनी भी दी।nnये पद चल रहे रिक्त, कुल 26 पद स्वीकृत:-nजिसमें एक प्रधानाचार्य,एक उप प्रधानाचार्य,चार सेकेंड ग्रेड, दो पद लेवल दो, एक पद लेवल वन, दो पद अन्य रिक्त चल रहे है