दीपावली पर बाजार में रौनक, ट्रैफिक रूट में रहेगा बदलाव: सदर बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश रहेंगे बंद, इमरजेंसी नंबर के साथ पढ़े शुभ मुहूर्त

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। कोरोना के बाद पहला अवसर है जब दीपावली पर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बाजार में व्यापारियों ने भी बड़े स्तर पर तैयारियां तो की हैं। साथ ही खरीदारी के लिए आज से ही कई खास मुहूर्त भी हैं। जो आपकी खुशियों को और भी बढ़ा देंगे। बाजार में इस बार ज्वैलरी, बर्तन, कपड़े, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में कई तरह की नई वैरायटी आई हैं। इनमें सबसे अधिक डिमांड ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स की है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की भी जबरदस्त मांग है।n

बहरहाल, बाजार पूरी तरह से तैयार है और लोग भी दीपावली के उत्साह से आनंदित हैं। इस खास मौके पर हम आपको आज से चार दिन खरीदारी के शुभ मुहूर्त के साथ बाजार में ट्रैफिक इंतजाम तो बता ही रहे हैं। साथ ही उन नंबर्स की जानकारी भी दे रहे हैं जो दीपोत्सव पर आपके लिए जानना जरूरी है। किसी भी आपात स्थिति में आप इन नंबर्स का उपयोग कर सकते हैं।

n

पहले जानिए, खरीदारी के शुभ मुहूर्त

nn

n

नोखा में दीपावली के त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। दीपावली के त्योहार पर नोखा उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीण लोग खरीददारी करने के लिए नोखा के बाजारों में पहुंचते हैं और बाजार में काफी भीड़ हो जाती है। एसडीएम स्वाति गुप्ता ने त्योहार पर मुख्य बाजार में होने वाली भीड़ से होने वाली समस्या से आमजन को बचाने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

nशहर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्थाn

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दीपावली के अवसर पर सदर बाजार, घंटाघर एरिया, श्रीकृष्ण मंदिर रोड़ स्थित बाजार के कुछ मार्गों को बंद किया जाएगा। 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक सदर बाजार क्षेत्र, जैन चौक एरिया, कटला चौक में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। अनावश्यक रूप से कोई वाहन बाजार में नहीं लाये, दुकानदार भी अपने सामान को दुकानों के अंदर ही सजाए, दुकान बाहर अतिक्रमण नहीं करें। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

nयहां कर सकेंगे पार्किंगn

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सदर बाजार में दीपावली के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था रखी गई है। वाहन चालक 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक बाबा छोटूनाथ स्कूल के पास स्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर बाजार आ सकेंगे। बाजार में किसी प्रकार के भारी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

nn

n

n

पटाखों के लिए यहां लगेगा बाजार

n

नोखा में हर बार की तरह इस बार भी पटखों की दुकानें श्रीकृष्ण मंदिर रोड़, सदर बजार, घंटाघर एरिया, जैन चौक में सजेगी। वहीं अन्य चौक चोराहों पर भी दुकानें अस्थाई तौर पर लगाई जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी पटाखों की दुकानों के लिए अस्थाई लाईसेंस के लिए 27 लोगों ने आवेदन उपखण्ड कार्यालय में हुए है। जिनके पास लाईसेंस नहीं होगें उनके खिलाफ एसडीएम स्वाति गुप्ता ने तहसीलदार व नोखा थानाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए है।

n

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page