नोखा में माहेश्वरी समाज नाईट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता: घंटाघर स्पोर्ट्स टीम ने 6 विकेट से जीता मैच, विजेताओं को सिल्वर कॉइन देकर किया पुरस्कृत

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में “एमसीएल- 2022” में तीसरे दिन के खेल में छह रोमांचकारी मुकाबले खेले गए। वहीं खेल प्रमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढाया। दूधिया रोशनी में हुए मैच का लुत्फ उठाने के लिए खेल प्रेमी केडी मंडपम पहुंचे। इस दौरान गुलाबी ठंड में क्रिकेट मैच के साथ जेएनटी क्लब की तरफ से केसर दुध का लुत्फ भी उठाया। मैचों के दौरान मातृ शक्ति भी उपस्थित रही।n

युवा संगठन के जिला खेल मंत्री विजय बिहाणी व करणीदान राठी ने बताया कि पहला मैच नोखा ब्लास्टर व माहेश्वरी यूनिटी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें माहेश्वरी यूनिटी क्लब 7 विकेट से विजेता रहा। मैन ऑफ द मैच योगेश बाहेती रहे। दूसरा मैच श्री श्याम रॉयल्स व श्री बालाजी रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें श्रीबालाजी रॉयल्स 6 विकेट से विजेता रहा। मैन ऑफ द मैच कृष्णकांत रहे।

nn

n

n

तीसरा मैच कुबेर रॉयल व राईजिंग स्टार नोखा के बीच खेला गया। जिसमें राईजिंग स्टार नोखा ने 6 विकेट से विजेता रहा व मैन ऑफ द मैच विवेक रहे। चौथा मैच फाईटर किंग नोखा व माहेश्वरी के बीच खेला गया। जिसमें माहेश्वरी यूनिटी क्लब 7 विकेट से विजेता रहा। मैन ऑफ मैच शेखर पेड़ीवाल रहे। पांचवा मैच नोखा सुपर जांयट व माहेश्वरी रेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें माहेश्वरी रेंजर्स ने 6 विकेट से मैच विजेता रहा। छठा मैच माहेश्वरी चैलेंजर रोड़ा व घंटाघर स्पोटर्स के बीच खेला गया। जिसमें घंटाघर स्पोर्टस 6 विकेट से विजेता रहा। मैन ऑफ द मैच विनोद करवा रहे। टॉस के विजेताओं को रश्मि तापड़िया व जयश्री बिहाणी ने सिल्वर कॉइन देकर पुरस्कृत किया।

nn

n

n

इन्होंने किया पुरस्कृत

n

इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत बीकानेर से मनोज बजाज, आदित्य राठी, मुकेश बिहाणी, मनीष तापड़िया, माहेश्वरी जिला सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश करनाणी, महेन्द्र गट्टाणी, राजकुमार करनाणी, पुरुषोत्तम तापड़िया, शिवप्रकाश चांडक, जयकिशन भट्‌टड़, मांगीलाल बाहेती, मुरलीधर लड्‌ढा, ओमप्रकाश झंवर, ने टॉस करवाया व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भेंट किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page