66 वीं जिला स्तरीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता: रस्साकशी प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं का हुआ सम्मान

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। 66 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग की टग ऑफ वार रस्साकशी प्रतियोगिता का शनिवार को बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने कहा कि अनुशासन व सहनशीलता खिलाड़ी का प्रथम गुण होना चाहिए तथा जीत या हार को सहज भाव से स्वीकार करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पूनिया ने की। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ओम प्रकाश जाखड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 19 व 17 वर्ष छात्र वर्ग दोनों में ही राजकीय बाबा छोटूनाथ उमावि नोखा प्रथम तथा राउमावि दावा द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि हिम्मटसर प्रथम तथा राउमावि साजनवासी द्वितीय स्थान पर रहे। 17 वर्ष आयु वर्ग में राउमावि बरसिंगसर प्रथम तथा राउमावि दावा द्वितीय स्थान पर रहे।nn


