यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे नोखा: मंदिर निर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 19 से, कार्यक्रम में कई हस्तियां करेगी शिरकत
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। थावरिया गांव के जोगणिया बाळा में प्रभूराम जमनादेवी पंवार परिवार माडिया की ओर से नवनिर्मित मंदिर निर्माण एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। समाजसेवी जगदीश व गोकुलराम पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज को दिया गया है। पूणे के महंत कृष्णनाथ व जोगणिया बाळा के मुख्य महंत बालकनाथ मोइमाजरी हरियाणा ने सीएम योगी को निमंत्रण पत्र भेंटकर कार्यक्रम में पधारने का न्योता दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्धरणकर्ता यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज, मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी होंगे। अध्यक्षता महंत बालकनाथ महाराज मोई माजरी सोनीपत करेंगे। विशिष्ट अतिथि अलवर सांसद योगी बालकनाथ अस्थल बोहर, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल आदि होंगे। अभिनंदनकर्ता जोगणिया बाळा के महंत दर्शननाथ महाराज होंगे। कार्यक्रम में नाथ संप्रदाय के देशभर में मठों के मठाधीश हुए साधु संत भाग लेंगे।nnआज से शुरू होंगे धार्मिक कार्यक्रमnnकार्यक्रम की श्रंखला में 15 से 18 नवंबर तक हवन व पूजा होगी। वहीं 19 नवंबर को संख्या ढाल व माता रानी का जागरण होगा। 20 नवंबर सुबह 11 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व 11:30 बजे चादर रस्म, दोपहर 12 बजे से भंडारा और दोपहर 2 बजे से संत विदाई कार्यक्रम होंगे।nnव्यवस्था करने की मांगnnजोगणिया बाळा में होने वाले इस कार्यक्रम में आने के लिए सोमवार को सुभाष व श्रीनिवास पंवार ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार आदि को निमंत्रण पत्र भेंट किया। साथ ही अधिकारियों से कार्यक्रम के दौरान जोगणिया बाळा में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाएं कराने की मांग भी की।