नोखा में 66 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। रविवार को नोखा के बाबा छोटुनाथ जी रा.उ.मा.वि. नोखा में 66 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2022-23 के अन्तर्गत “टग ऑफ वार”(रस्सा-कशी) का विधिवत शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थानnस्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेन्ट बॉर्ड के अध्यक्ष रामेश्वरलाल डूडी एवं विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल झंवर पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार, रामस्नेही संत माधो दास, मोडाराम मेघवाल जिला प्रमुख बीकानेर, स्वाति गुप्ता उपखण्ड अधिकारी नोखा, सुरेन्द्र सिंह भाटी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक शिक्षा)बीकानेर, नारायण प्रसाद झंवर अध्यक्ष नगर पालिका नोखा, माया बजाङ सीबीईओ नोखा एवं निर्मल कुमार भूरा उपाध्यक्ष नगर पालिका नोखा, हजारी राम कुमावत चेयरमैन क़ृषि उपज मंडी बीकानेर, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शारीरिक शिक्षक भगवाना राम डेलू उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के संयोजक एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्ष के छात्र एवं छात्राओं की प्रत्येक जिला स्तर पर विजेता टीम भाग ले रही है शाला के उपप्रधानाचार्य सुन्दर लाल खीचड़ ने बताया कि कुल टीमों की संख्या 98 है जिसमें लगभग 980 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।nउद्घाटन सत्र में प्रथम मैचn17 वर्ष छात्रा चुरू व हनुमानगढ़ में चुरू विजेता रहा।nद्वितीय मैच 19 वर्ष छात्रा बांसवाड़ा व अजमेर में अजमेर विजेता रहे।nतृतीय मैच 17 वर्ष छात्र सीकर व जोधपुर में सीकर विजेता रहा, चतुर्थ मैच 19 वर्ष छात्र जयपुर प्रथम व अलवर में विजेता जयपुर प्रथम टीम रही।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page