अवैध मादक पदार्थ पर नोखा पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफ्तार: बाइक और 16 हजार रुपए भी किए जब्त, डीएसटी-नोखा पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस और डीएसटी ने 7.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी व 2.56 ग्राम स्मैक जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 16 हजार 300 रुपए बरामद किए हैं। वहीं तस्करी में काम में ली गई बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में पुछताछ कर रही है।n
नोखा एसएचओ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि छोटे स्तर पर नशा बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नोखा थाना स्तर पर गठित टीम व डीएसडी ने बीकासर निवासी दिनेश भाम्भू व नोखा के हरिरामजी मंदिर के पास निवासी पवन गिरी के पास से 7.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी व 2.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक बरामद की गई।
n
दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, हैड कॉन्स्टेबल बलवानसिंह, कॉन्स्टेबल कैलाश बिश्नोई, अजय सिंह, गणेशाराम डीआर व डीएसडी के एसआई सुभाष यादव, कॉन्स्टेबल सुभाष, मनफूल और प्रहलाद शामिल रहे।