नोखा क्षेत्र की विधुत संबंधी विभिन्न समस्या: लाइट की समस्या को लेकर विधायक बिश्नोई मिले अधीक्षण अभियंता से
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा ।। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने शुक्रवार को बीकानेर में नोखा क्षेत्र की विधुत संबंधी विभिन्न समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मीणा से मुलाकात की। विधायक बिश्नोई ने बताया कि बीते कई दिनों से विभिन्न गाँवो में शाम के समय विधुत कटौती की सूचना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों से मिल रही थी। जिससे शाम के समय आमजन को लाइट नही मिलने से परेशानी हो रही थी। पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी दिक्कत हो रही है। उपरोक्त समस्या से अधीक्षण अभियंता को अवगत करवाकर तत्काल सही करने की मांग की।nअधीक्षण अभियंता ने जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही। विधायक बिश्नोई ने क्षेत्र में विधुतीकरण से वंचित रही ढाणियों में कनेक्शन की डीपीआर बनाकर विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार में ऊर्जा मंत्रालय को भिजवाने की बात कही। ताकि इस को आरडीएसएस में स्वीकृत करवाया जा सके। सलुंडिया द्वितीय जीएसएस का कार्य धीमी गति से चल रहा है उसे स्पीड से करवाने की मांग की। इसके अलावा आरडीएसएस में प्रस्तावित नए जीएसएस के बारे में चर्चा की।