नोखा की भारत माला रोड धंसी: गड्ढे में गिरे दो बाइक सवार, एक की मौत, एक गंभीर घायल

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के पास गांव देसलसर पुरोहितान के पास एनएच 754 पर भारतमाला रोड़ धंसने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का इलाज बीकानेर पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। नोखा के देसलसर गांव में से भारत माता सड़क गुजर रही है, जो शनिवार की रात करीब 3 बजे धंस गई। इसकी खबर जैसे ही कंपनी के ठेकेदारों को मिली तो उन्होने रात को ठीक करने के लिए एलएनटी ऑपरेटर को बुलाया।n

इस दौरान बाइक परसवार होकर आ रहे धरनोक निवासी ओमप्रकाश नायक और पांचू निवासी भलाराम बाइक सहित गड्ढे में गिर गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे घायल अवस्था में बीकानेर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान धरनोक निवासी ओमप्रकाश नायक (35) की मौत हो गई। वहीं पांचू निवासी भलाराम का बीकानेर में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि भारत माला रोड़ देसलसर गांव स्थित बजरी की खानों पर बनाई गई है। जिस कारण खान धंस गई। मृतक ओमप्रकाश के घायल भलाराम रिश्ते में मामा बताया जा रहा है।

n

देसलसर गांव के उपसरपंच रामसिंह ने बताया कि जब भारत माला रोड़ बनाई गई थी, उसी दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर खनन क्षेत्र का सम्पूर्ण रूप से समतली करण कर रोड़ बनाने की मांग की थी,लेकिन सड़क बनाने वाले ठेकेदारों ने ग्रामीणों की मांग को अनसुनी कर सड़क बना दी। जिस कारण ये हादसा घटित हो गया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page