करंट से पुखराज की मौत का मामला: प्रशासन ने मांनी पत्नी की मांगें, जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन धरने का करवाया समाप्त
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।।n
नोखा कस्बे के वार्ड नंबर 5 कानपुर बस्ती में मृतक पुखराज भार्गव (35) के परिवार को न्याय दिलाने व सात सूत्री मांग को लेकर चले रहे अनिश्चितकालीन धरना बुधवार रात को 9 बजे चौथे दिन प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त कर दिया गया। धरना स्थल पर मृतक की पत्नी किरणदेवी व महावीर भार्गव व जुगलकिशोर भार्गव भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिन्हें प्रशासन के द्वारा जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई गई।
nn
n
n
जुगलकिशोर भार्गव ने बताया कि प्रशासन से वार्ता के दौरान सभी सात मांगों को मान लिया गया है। जिस केबल से पुखराज भार्गव की मौत हुई थी उस केबल का जांच अधीक्षण अभियंता राजेन्द्रसिंह मीणा व एसडीएम स्वाति गुप्ता द्वारा की जाएगी। नियमानुसार विभाग की तरफ से कार्रवाई कर सहायता की जाएगी। वहीं, मृतक की पत्नी को को विधवा पेंशन व बच्चों को पालनहार योजना से मौके पर ही जोड़ दिया गया।चिरंजीवी योजना का प्रपोजल बनाकर सरकार भिजवाया गया। मृतक परिवार को भूमि उपलब्ध होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ भी दिलाया जाएगा।
n
इस मौके पर तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, डिस्कॉम के सहायक अभियंता निमिश लखनपाल, जुगलकिशोर भार्गव, मगनाराम केड़ली आदि वार्ता के दौरान उपस्थित रहे।
n
बता दें, 18 जुलाई 2022 को मृतक पुखराज की अंडर ग्राउंड लाइन से करंट आने से मौत हो गई थी।