जमीन विवाद को लेकर किया था झगड़ा: हत्या के प्रयास के क्रॉस केस में नोखा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन के मामले को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला किया था। मामले में एक-एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चूका है।n
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 13 जुलाई 2022 को प्रथम पक्ष रासीसर निवासी राजेन्द्र बिश्नोई हाल चुंगी चौकी गजनेर रोड नत्थुसर बास बीकानेर व द्वितीय पक्ष रासीसर निवासी कैलाश बिश्नोई ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि 12 जुलाई 2022 को रात्रि में एनएच 62 पर पैतृक भूमि 13 बीघा के बंटवारे को लेकर आपस में एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से ब्रेजा कार व स्कार्पियो गाड़ी से भारत माला रोड के पुलिया के नीचे आपस में टक्कर मारी। जिससे दोनों पक्षो की गड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई तथा दोनों पक्ष आपस में चोटों से गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को शीघ्र तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
n
पुलिस टीम ने प्रथम पक्ष के आरोपी रासीसर निवासी कैलाश बिश्नोई व द्वितीय पक्ष के आरोपी रासीसर हाल हाल गजनेर चुंगी चौकी बीकानेर निवासी राजेन्द्र बिश्नोई को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया गया। मामले में काम में कार व स्कार्पियों गाड़ी के पूर्व में जब्त किया जा चुका है। मामले में दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चूका है।
n
कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई रजिराम, एएसआई सुरेशसिंह, कानि पवनसिंह, प्रमोद, बलवीर शामिल रहे।