नोखा में अवैध गैस रीफिलिंग करने पर कार्रवाई: चार सिलेंडर व गैस भरने की मोटर जब्त

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। कस्बे के लखारा चौक में सोमवार को रसद विभाग की टीम ने एक वैल्डिंग की दुकान पर दबिश देकर अवैध रूप से रसोई गैस की रीफिलिंग करने पर कार्रवाई की। प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि लखारा गैस वैल्डिंग पर अवैध रूप से गैस रीफिलिंग करने पर घरेलू गैस के चार सिलेंडर, रिफिलिंग में काम आने वाली मोटर, पाइप व रेगुलेटर जब्त किया गया। टीम में प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार भी शामिल थे। इस कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कार्य करने वाले अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया और वे दुकानें बंदकर भूमिगत हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले 11 अक्टूबर को पुलिस ने कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के पास अवैध गैस रीफिलिंग कार्य करने के मामले में एक दुकान पर कार्रवाई की थी और मौके से अवैध रुप से कार में गैस रीफिलिंग करते पाए जाने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। साथ ही आरोपी के कब्जे 11 घरेलू गैस सिलेंडर सहित अन्य उपकरण जब्त किए थे व एक कार को भी सीज किया था।nnकार्रवाई की जरूरतnnकस्बे में बहुत सी गाड़ियां गैस से चल रही हैं और कुछ दुकानदार चोरी-छिपे इनमें अवैध गैस रिफलिंग करने का काम भी कर रहे हैं। जोधपुर के भूंगरा हादसे के बाद जिम्मेदारों को सबक लेकर अवैध ढंग से गैस रीफिलिंग का कार्य करने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उन पर सख्ती से कार्रवाई करने की जरुरत है, ताकि हादसों को रोका जा सके।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page