नोखा में राजकीय विद्यालय में प्रशिक्षण: अभिभावकों और छात्रों से सहयोग की अपील, भूमिका की दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा की राजकीय बाबा छोटूनाथ उमावि में दो दिवसीय एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके उद्घाटन सत्र में प्रधानाचार्य नारायणदत्त सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा की हमारा विद्यालय हमारे घर जैसा होने पर ही सर्वाधिक अधिगम होता है, इसलिए अभिभावकों और छात्रों को ज्यादा से ज्यादा विद्यालय के लिए सहयोग करना चाहिए। केआरपी लेखराम गोदारा ने हमारे विद्यालय की काल्पनिक स्थिति पर एक गतिविधि कराकर चर्चा की उसके बाद एसएमसी एसडीएमसी के सदस्यों की कर्तव्य भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।n
इसके बाद द्वितीय सत्र में निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा एवं बाल अधिकार पर जानकारी दी। तृतीय सत्र में केआरपी सीताराम ने विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन एवं पुनर्गठन की जानकारी दी। सीताराम रेगर ने मिड डे मील योजना, जन सहयोग इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाकर सदैव विद्यालय हितार्थ कार्य करने हेतु अपने आप को तत्पर रहने के लिए कहा। अंत में समापन सत्र में उपस्थित सदस्यों से उनके यात्रा भत्ते और अन्य प्रपत्र भरवाए गए। इस दौरान परिचय सत्र में परिचय हुआ। नोखा के शहरी क्षेत्र के 12 विद्यालयों के प्रति विद्यालय 6 सदस्य सम्मिलित हुए। जिसमें महिला पुरुष जनप्रतिनिधि शिक्षक व भामाशाह उपस्थित हुए।