बागड़ी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी ने बताया कि प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के बगीचे में लगाए गए पौधों की देखभाल कर उनको पानी दिया तथा साज-सज्जा हेतु गमलों पर रंग-रोगन किया। एनएसएस इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामकिसन चौधरी ने बताया कि द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता में क्रमशः आरती छीम्पा प्रथम, कोमल गोयल द्वितीय एवं भारती लखारा तृतीय रहे। लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशः मोनिका वर्मा प्रथम, अक्षिता पंचारिया द्वितीय एवं मनोहरी तृतीय, लड़कों की दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशः महिपाल सिंह शेखावत प्रथम, ताजुराम द्वितीय एवं ओम सिंह तृतीय तथा वॉलीबाल के मैच में कप्तान नवीन की टीम विजेता रही। अंतिम सत्र में शिविर के समापन समारोह में उपरोक्त प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सभी प्रतिभागी स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया।nnnnराष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय विशेष शिविर में सभी स्वयंसेवकों ने बहुत ही उत्साह, मेल-जोल तथा टीम भावना के साथ काम किया एवं आगे भी इसी प्रकार आपसी सहयोग से देश एवं समाज सेवा के कार्यों में लगे रहने हेतु संकल्प लिया। समारोह में राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा के सुभाष बिश्नोई सहित दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।