नोखा मे जनाक्रोश महासभा का आयोजन: विधायक बिश्नोई ने की पेपर लीक की सीबीआई जाँच की माँग, विधायक कोष से दिव्यांगों को सौंपी स्कूटी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता के खिलाफ आज नोखा में जनाक्रोश यात्रा महासभा के आयोजन माहेश्वरी भवन नोखा में हुवा जिसमे पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, विधायक अभिनेष महर्षि, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत उपस्थित रहे।nnnnपूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 4 साल के जंगलराज व कुशासन और भ्रष्टाचार से राज्य की जनता बेहाल है। कांग्रेस ने किसान, युवाओं व आमजन से झूठे वादे करके सत्ता प्राप्त की और 4 साल गुजरने के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं कर पाई । इस भृष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है ।nnविधायक अभिनेष ने कहा कि बिजली व डीजल पेट्रोल पर अत्यधिक सेस व वेट बढ़ा कर व महिला उत्पीड़न आदि के मामले में सरकार असफल हो चुकी है। विकास कार्य पूरी तरह ठप है । राजस्थान में बिजली प्रबन्धन में राज्य सरकार फेल हुई। सरकार के कुप्रबंधन एवं उदासीनता के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 7 से 8 घण्टे बिजली कटौती (गुल) की जा रही है। सरकार का वित्तीय प्रबन्धन पूर्णरूप से फैल हो चुका है, जिसके कारण कोयला कम्पनियों का करोडो रूपये का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण पूरे राजस्थान में बिजली की त्राहि-त्राहि मच रही है।nकिसानों को कृषि विजिलेन्स द्वारा परेशान किया जा रहा है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने 24 घण्टे घरेलू बिजली, किसानों को 8 घण्टे बिजली की आपूर्ति का वादा किया, किन्तु 4 घण्टे भी निर्बाध विद्युत सप्लाई नहीं हो रही है। सिंगल फेज पूर्णत बंद है।nnnnविधायक बिश्नोई ने कहा कि रीट परीक्षा – 2021 में धांधली हुई, जिसे रोकने में राज्य सरकार विफल रही है, तथा अभी दिसंबर २०२२ में फिर से द्वितीय ग्रेड अध्यापक परीक्षा में भयंकर धांधली हुई, हर बार परीक्षार्थियों के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है जिससे होनहार छात्रों का भविष्य अंधकार में है। जबकि रीट में चीट पर भाजपा की सख्त कानून बनाने की मांग पर विधानसभा में नकलरोधी बिल पास हुआ उसमें भी अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है । पेपर लीक पर भाजपा सीबीआई की मांग करती है ।nnविधायक बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पिछले चार साल में एक भी वादा पूरा नही कर पाई है । नोखा विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण से वंचित ढाणियों में कनेक्षन हेतु राज्य सरकार ने कोई योजना लागू नहीं की है, केन्द्र सरकार द्वारा डीडीयूजीजेवाई के पूर्ण होने के बाद भी नोखा के सर्वे के आधार पर वंचित ढाणियों में प्रदेष को विद्युतीकरण हेतु दिये गये 1043 करोड़ रूपये तय समय सीमा में कार्य शुरू नहीं करवाने के कारण बजट लैप्स हो गया है ।nकांग्रेस सरकार द्वारा लगातार बिजली की दरों में वृद्धि की जा रही है, अनेकों बेवजह के चार्ज बिजली के बिलों में लगाये जा रहें है, मीटर परिवर्तित दरों में भी वृद्धि की जा रही है एवं अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है, जिससे किसान एवं आम नागरीक परेशान हो रहा है। अवैध वी.सी.आर. भरकर किसानों को परेशान किया जा रहा है।nप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा का बंटाधार कर दिया है । जहां राजकीय विद्यालयों में भाजपा सरकार के समय शत-प्रतिशत परिणाम रहता था और नब्बे प्रतिशत पद भरे हुए थे लेकिन आज हालात यह है कि सभी राजकीय विद्यालयों में 60-70 प्रतिशत पद रिक्त है ।nराजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद नहीं हो रही है ।nnविधायक बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण केन्द्र सरकार की ‘‘किसान सम्मान निधि’’ योजना का लाभ लाखों किसानों को नहीं मिला है । साथ ही हमारी मांग हैै कि राज्य सरकार केन्द्र के बराबर अंषदान इसमें करें ।nnलम्पी के भंयकर प्रकोप से गौवंश को भारी नुकसान हुआ जिससे पशुपालकों की कमर टुट गई, इसलिए सरकार को चाहिए कि जिन पशुपालकों ने पशुधन के लिए जिन संस्थाओं या बैंकों से लोन ले रखा है उससे तुरंत माफ किया जाये।nnविधायक कोष से पांच दिव्यांगों को स्कूटी सौंपीnnकार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विधायक कोष से पांच दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी सौंपी । जिनमे गोपालसिंह राजपूत, चुनीलाल सुथार, हनुमानराम सियाग, गोमन्द राम मेघवाल, लक्ष्मी नारायण गोदारा शामिल है ।nnइस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, जिला संयोजक आसकरण भट्टड़, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल नैण, भंवरलाल जांगीड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनोपसिंह राठौड़, शंकरलाल सोनी, मोहनलाल राठी, सरपंच भूपेंद्र सिंह कक्कू, पूर्व सरपंच अखेसिंह सिंजगुरु, पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह ढींगसरी, रामलाल सारण भामटसर, पूर्व सरपंच परमानाराम तरड़ झाड़ेली, पूर्व सरपंच रूपसिंह, पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह, पूर्व सरपंच भीखाराम मेघवाल, सरपंच देवकिशन कुलरिया अंखिसर, नाथूसर सरपंच बजरंग सिंह, गजसुखदेसर सरपंच नवलसिंह, साइंसर सरपंच श्रवण मेघवाल, रासीसर सरपंच उदाराम मेघवाल, मनोज ढोली, पाँचू सरपंच पपुराम सियाग, सरपंच भींयाराम मेघवाल, सरपंच ईश्वर मेघवाल, सरपंच ओमप्रकाश मांझू, सरपंच श्रीभगवान डेलू, सरपंच रामस्वरूप जाखड़, सरपंच जयप्रकाश, सरपंच लिचूराम जाट, सरपंच अशोक शर्मा, सरपंच हुकमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच अमराराम लोल, गिरधारी सिद्ध बग़सेऊ, पंचायत समिति सदस्य डूंगरराम मेघवाल, रामरतन पुनिया, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, ओमप्रकाश सुथार, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक, पार्षद मोडाराम जाट, पार्षद राधेश्याम लखोटिया, श्रवण लखारा, हनी गर्ग, धनाराम लखारा, सहित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।