पालिका फण्ड के 31.50 लाख रुपए की लागत से बनेगी महाराजा गंगासिंह जी एवं चौधरी सुगनचन्द जी पारख प्रतिमाएं, तीन माह में बनकर होगी तैयार, कार्यादेश जारी

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा नगर पालिका द्वारा कटला चौक में लगाने वाली महाराजा गंगासिंह जी एवं चौधरी सुगनचन्द जी पारख की लगने वाली प्रतिमाओं के लिए 23 दिसंबर 2022 को ई-निविदा जारी की गई। उक्त निविदा में मैसर्स स्टूडियो शिल्पीक जयपुर की न्यूनतम दरें प्राप्त हुई। पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि उक्त प्रतिमाओं के लिये बनने वाला फाउण्डेशन आरसीसी का स्ट्रेक्चर बनाकर ग्रेनाईट पत्थर का बनाया जायेगा, महाराजा गंगासिंह जी की प्रतिमा 9 फुट ऊंचाई की घोड़े पर विराजमान की एवं चौधरी सुगनचन्द जी पारख की प्रतिमा लगेगी। उक्त प्रतिमाएं अष्टधातु से जिसमें 75 प्रतिशत ताम्बा, टिन, निकल, जिंक आदि से इतालवी खोया मोम विधि से निर्मित की जायेगी। श्री झंवर ने बताया कि मैसर्स स्टूडियो शिल्पीक द्वारा ही भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत नये लोकसभा भवन की छत पर लगे हुए अशोक स्तम्भ का निर्माण किया गया है। पालिका के अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र बापेड़िया ने बताया कि नगरपालिका नोखा द्वारा पालिका फण्ड से 31.50 लाख रूपए की लागत से बनने वाली प्रतिमाएं एवं चौकी करीब 03 माह में बनकर तैयार हो जायेगी।nnशनिवार हुए कार्यादेश जारी:- गौरतलब है कि नगरपालिका नोखा द्वारा मण्डल बैठक 28 जून 2021 के प्रस्ताव संख्या 04 को सर्वसम्मति से उक्त दोनों प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव लेकर सम्भागीय आयुक्त को भेजा गया था, जिस पर 11 अक्टूबर 2022 को स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त मण्डल बैठक 24 नवंबर 2022 के एजेण्डा संख्या 03 में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भुरा की अध्यक्षता में सदस्य धनराज गोलछा, डॉ. सीताराम पंचारिया, मोहनदान बारठ, देवकिशन चाण्डक, जेठाराम कुमावत, कैलाश कंवर, विभा आचलिया की एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी द्वारा बीकानेर जुनागढ़ किले के सामने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में लगी हुई महाराजा गंगासिंह जी की प्रतिमा जैसी ही बनवाने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसके अनुसार उक्त निविदा प्रक्रिया पूर्ण करके शनिवार को कार्यादेश जारी कर दिया गया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page