नगर पालिका एट योर कॉल योजना शुरू: शहरवासियों के घर बैठे हो सकेगें सरकारी काम, टोल फ्री नंबर भी जारी

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नगर पालिका नोखा क्षेत्र के निवासियों की सुविधा के लिये नगर पालिका एट योर कॉल योजना का शुभारम्भ सोमवार को पूर्व ससंदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल “प्रभु प्रेमी तथा मेघवंशी तिलोक छात्रावासएवं आश्रम के भूरदास महाराज के द्वारा किया गया पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने बताया कि नोखा शहर के समस्त नागरिको को घर बैठे वांछित कार्यों से सम्बन्धित दस्तावेज व जानकारी टोल फ्री नं. 18001801230 पर उपलब्ध करवाये जाऐगें तथा आवश्यकतानुसार संबंधित कार्मिक आपके द्वार पर आकर दस्तावेज प्राप्त कर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात पुनः द्वार पर आकर दस्तावेज सुपुर्द कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करेगा। योजनान्तर्गत कार्य कृषि भूमि से आवासीय भूमि रूपान्तरण, आवासीय, वाणिज्यिक भवन निर्माण स्वीकृति, रोड लाईट प्रकाश व्यवस्था, जन्म-मृत्यु विवाह पंजीकरण व प्रमाण पत्र, नवीन डिजिटल राशनकार्ड तथा नाम जोड़ना हटाना एवं एनओसी आदि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्वावस्था, विधवा, विकलांग, डे-एनयूएलएम योजना, बी.पी.एल प्रमाण-पत्र व मेडिकल कार्ड, ईडब्ल्यूएस पालिका क्षेत्र की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था, सीवरेज, घरेलु भन्दा कुआं आदि, मृत पशु उठाना संबंधित विभिन्न कार्यों का सम्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़, तहसीलदार व कार्यवाहक ईओ नरेन्द्र बापेड़िया, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, मनोनीत पार्षद, धनराज गोलछा, पुरुषोत्तम तापड़िया, चरकड़ा के पूर्व सरपंच सवाईसिंह, मोहनदान चारण आदि उपस्थित रहे। इससे पहले नगरपालिका एट योर कॉल योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अतिथियों का शॉल, साफा व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका पार्षद, कार्मिक व शहरवासी उपस्थित रहै।nnये पार्षद व प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित:- गोपीकिशन तिवाड़ी, मोहनदान बारठ, राधेश्याम लखोटिया, देवकिशन जोशी, अशोक सुथार, लक्ष्मीदेवी राजपुरोहित, सरोजदेवी पण्डित, मदनलाल सियाग, धनराज लखारा, अंकित तोषनीवाल, बजरंग सुधार, भंवरलाल बाहेती, देवकिशन चाण्डक, प्रमोद पंचारिया, मोडाराम सिंवर, सद्दाम हुसैन, मनोज डूडी, जेठाराम कुमावत, सुखराम भादू, किशनराम धौलपूरिया, नारायणसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल नायक, भंवरसिंह शेखावत, ओमप्रकाश ज्याणी, राजू पाण्डिया, जयकिशन जाट, मोहनलाल सुथार, जयकिशन महाराज, तिलोकचन्द वाल्मिकी, राणुसिंह सारूण्डा, इन्द्रसिंह नान्दडा, सहीराम बरोड़, चम्पाराम नायक, सोमप्रकाश खीचड़, राजकुमार पारीक, बाबूलाल जैन, जयदेव बिंदु, अखाराम भार्गव, इन्द्रचन्द झंवर, बजरंगलाल पालीवाल, आलोक राठी, लीलाधर राठी, श्यामसुन्दर पारीक, मूलचन्द तिवाड़ी, बजरंग सोनी, बजरंग राठी सहित नगरपालिका अधिकारी व कार्मिकगण उपस्थित रहे। मंच संचालन पार्षद अंकित तोषनीवाल द्वारा किया गया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page