स्कूलों में वार्षिकोत्सव का आयोजनः छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, नोखा में प्रतिभावान छात्रों का किया गया सम्मान
नोख़ा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल चाचा नेहरू नोखा में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय, लिखमाराम मेघवाल, शिवकरण बिश्नोई, नरेंद्र सोलंकी, राजू मोदी, जयश्री बैद, सुनीता खीचड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान होनहार छात्रों तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया।n
n
n
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने कहा कि विद्या दान से बढ़कर कोई दान नहीं होता, शिक्षा के क्षेत्र में किया गया सहयोग सबसे उच्च कोटि का होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देने के साथ स्कूल में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
n
कार्यक्रम में मंच संचालन सुनीता खीचड़ ने किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, पार्षद जगदीश मांझू, पार्षद धनराज गोलछा, प्रमोद पंचारिया, राजेश मालपाणी, गिरधारी सिंह, नारायण दत्त, प्रेमदान, नथमल, मंगलाराम पंडित, सुमेर सिंह पतराम भादू एवं मातृशक्ति उर्मिला तापड़िया, राधामणि चितलंगी, ललिता मंत्री, सुषमा बजाज, सरला अग्रवाल और अन्य उपस्थित रहे।
nबिलनियासर विद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजनः जसरासर के निकटवर्ती ग्राम बिलनियासर के रा प्रा वि उत्तरादी ढाणियां बिलनियासर में गुरुवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड थी। माया बजाड ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है। और समाज के सहयोग से ही सबको सर्वांगीण शिक्षा संभव है। अध्यक्षता उप सरपंच संपू देवी ने की। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान पूर्व छात्रों, भामाशाह तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सीडीओ ऑफिस से आर पी समग्र शिक्षा हंसराज गोदारा ने सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न विद्यार्थियों हेतु योजनाओं की जानकारी दी। पीईईओ भंवरलाल हालु ने उपस्थित जन समुदाय से विद्यालय विकास हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। इस दौरान महिला वार्ड पंच मीरा देवी पूर्व महिला वार्ड पंच प्रियंका वार्ड पंच कुशाल सिंह विनोद कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुमानी देवी सहायिका संगीता कार्यकर्ता सरोज पूर्व वार्ड पंच डालाराम भंवरलाल पीईईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान व शिक्षक गण रामप्रताप गोदारा, चिरंजीलाल, पंकज शर्मा, किरण बाला, सरोज विश्नोई, वंदना कुमारी, मनोज यादव ,सुमन कस्वा, आशा कुमारी ,मंजू मीणा, बंशीलाल विश्नोई, मुकेश चौधरी, धर्माराम डूकिया, श्यामसुंदर विश्नोई, जगदीश कुमार, सुशील कुमार, गोपाल कृष्ण, ईमित्र संचालक जयनारायण खीचड शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार खीचड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। एसएमसी अध्यक्ष कुशलाराम मकवाना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। nn
n
n