मुख्यमंत्री के नाम दिया मांगपत्र, विभिन्न गांवों से लोग रहे मौजूद सात सूत्री मांगों को लेकर चार घंटे धरना-प्रदर्शन
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। क्षेत्र की सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को तहसील रोड पर युवा नेता मगनाराम केड़ली के नेतृत्व में चार घंटे धरना देकर प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम स्वाति गुप्ता को मांगपत्र सौंपा गया। इसमें सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, कृषि व रॉयल्टी संबंधी मांगें शामिल थी।nnधरने पर युवा नेता केड़ली ने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी व उदासीनता के कारण आमजन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। क्षेत्र के किसानों को पूरी बिजली नहीं मिल रही है और न ही पाले से हुए फसल खराबे की गिरदावरी करवाई जा रही है। नोखा में जिला अस्पताल स्वीकृत हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन अस्पताल भवन निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि स्थानीय नेताओं की उदासीनता के चलते अस्पताल के लिए स्वीकृत 40 करोड़ का बजट काम में नहीं आ रहा है। अभी भी कई ढ़ाणियां बिजली कनेक्शन से वंचित हैं और नहरी जल योजना में काम धीमी गति से चल रहा है। सड़कों की हालत खराब है। रॉयल्टी ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। केड़ली ने जसरासर को पंचायत समिति, मुकाम में थाना, पांचू में एईएन कार्यालय, कक्कू में पुलिस चौकी और नोखा को जिला बनाने की मांग की। सवाई सिंह चरकड़ा ने कहा कि जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण नोखा क्षेत्र की नहरी पेयजल योजना में नागौर जिले की ढाणियों को जोड़ दिया और नोखा की ढाणियों को नागौर जिले में। इस मामले में प्रशासन को अवगत भी करवाया गया। कंवलीसर सरपंच गोरखाराम, जितेंद्र सिंह रायसर, ऋषिराज सिंह, लिछूराम सारण, सरपंच मनमोहन सिंह, रामसिंह चरकड़ा, देवकिशन कुलड़िया, राणीदान सिंह, लेखराम चौहान, प्रताप सिंह पिम्पासर, छात्रसंघ अध्यक्ष देवकिशन सारण, महेंद्रसिंह बीठू, श्याम गोपाल, वासुदेव बड़गुजर आदि ने विचार रखे। धरना-प्रदर्शन में लालचंद बीकानेर, रामरख सिंधु, पोलाराम बरोड़, कुंभाराम, ओमप्रकाश, गेनाराम पटीर, बगताराम, जुगल राजस्थानी, सुनिल रैगर, बलदेव, चेतनराम, भवानीशंकर, रघुवीर सिंह सहित विभिन्न गांवों से लोग शामिल हुए। उपखंड कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। धरने का संचालन हनी गर्ग ने किया। इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।nnधरने पर सरपंच बकसाराम मेघवाल, सरपंच बजरंग सिंह, सरपंच रामरतन मेघवाल, मोहनसिंह, सतू महाराज, देवीलाल कूदन, शेरसिंह, मेघाराम उदासर, भैरुसिंह सारुंडा, चेतनराम, कक्कू सहकारी समिति अध्यक्ष नरपतराम भूटिया, मूलाराम मेघवाल, गोकुलराम दावां आदि रहे।nnचार घंटे धरना देने के बाद प्रदर्शनकारी उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां पर प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम गुप्ता से उनके कार्यालय में वार्ता की और उनके स्तर की मांगों का समाधान शीघ्र कराने की बात कही। एसडीएम ने भरोसा दिलाया और बाद में कार्यालय से बाहर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लिया।