दादी की मौत के दसवें दिन पोता जिंदा जला: झोंपड़ी में आग लगने के बाद फटा सिलेंडर, मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे परिजन, आर्थिक सहायता के बाद उठाया धरना
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा उपखण्ड के दासनु गांव में बुधवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगने से एक 15 साल का मासूम जिंदा जल गया। दादी के मौत के 10वें दिन घर में सत्संग चल रहा था। इसलिए सभी सत्संग में बैठे और विक्रम झोंपड़ी में अकेला सो रहा था। रात करीब 12 बजे चूल्हे पर चाय बनाने के बाद चूल्हे की चिंगारी से झोंपड़ी ने आग पकड़ ली। आग तेजी से झोंपड़ी में फैल गई और विक्रम आग से घिर गया। बाहर नहीं निकल पाने के कारण जलकर मौत हो गई। हादसे के मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, नोखा चेयरमैन नारायण झंवर भी मौके पर पहुंचे।nदरअसल, बीमारी के कारण 16 जनवरी को विक्रम (15) की दादी की मौत हो गई थी। मौत के दसवें दिन घर में सत्संग चल रहा था। झोंपड़ी के अंदर बने चूल्हे पर करीब 12 बजे चाय बनाई गई थी। जहां विक्रम अकेला सो रहा था। पास ही की दूसरी झोंपड़ी में सत्संग चल रहा था। इस दौरान करीब 10 लोग मौजूद थे। करीब 2 बजे तक घर के सभी लोग सोने की तैयारी में थी कि अचानक चूल्हे की चिंगारी से झोंपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान आग के चपेट में आने से सिलेंडर फटा गया। अंदर सो रहा विक्रम आग की लपटों से घिर से और बाहर नहीं निकल पाया, जिससे जिंदा जल गया।nnप्राप्त जानकारी के अनुसार दासनु गांव के उम्मेद सिंह की ढाणी में अचानक आग लग गई। ढाणी में विक्रमसिंह (15) सो रहा था। जिसकी आग में जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है ढाणी में चूल्हे की चिंगारी से आग लगी, उसके बाद मौके पर पड़ा सिलेंडर फट गया।nआग से मौके पर बने 3 झोंपड़े व एक छपर जल गए। घर का सारा सामान भी जल कर राख हो गया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक विक्रमसिंह(15) के शव को बागड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया है, आग से घटना घटित हुई है, मामले की जांच की जा रही है।nnमदद को आगे आये भामाशाह:-nदासनु गांव में गैस टँकी फटने से युवक की मौत हो जाने पर भामाशाह ने सहयोग दिया व नगद राशि भेंट की व पीड़ित परिवार की मदद को आगे आये।nराजस्थान स्टेट एग्रो डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झवँर, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने एक एक लाख रु नगद मदद की। मौके पर कुल 5 लाख 21 हज़ार रु जमा हुए। ये रुपये पीड़ित परिवार के सदस्यों को दिए जायेंगे। पालिकाध्यक्ष नारायण झवँर, भूपेंद्र सिंह, सवाईसिंह, ऋषिराज सिंह रोड़ा, बागड़ी कॉलेज अध्यक्ष देवकिशन, मगनाराम केडली, अतुल डूडी, सायर सिंह, मदनलाल खीचड़ सहित अनेक भामाशाह मौके पर सहयोग करने जुटे रहे।