बेटियों ने जातिवादी और रुढ़ीवादी के बंधन तोड़ते हुए वाल्मीकि समाज को दिया भोज, लिया आशीर्वाद, हिम्मटसर में हुआ ब्रह्म भोज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के रोड़ा गांव की बेटियों ने जातिवादी और रुढ़ीवादी के बंधन तोड़ते हुए वाल्मीकि समाज को भोजन के लिए आमंत्रित कर न केवल भोजन करवाया बल्कि वाल्मिकी समाज के संतों से आशीर्वाद लेकर तमाम जिम्मेदारी भी अच्छे तरीके से निर्वहन की। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व बंशीलाल जी राठी की सुपुत्रियो द्वारा वाल्मिकी समाज के लोगों का सम्मान व भोजन का कार्यक्रम शनिवार को बागड़ी भवन के पास खेतेश्वर चौक में रखा गया।nnnnकार्यक्रम में श्री श्री 108 हणुताराम महाराज की समाधि से वाल्मिकी समाज के लोगों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। इस दौरान बैंड बाजे से आए व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व वाल्मिकी समाज के लोगों के लिए विशेष कालीन बिछाई गई। रोड़ा गांव में वाल्मिकी समाज का भोज का कार्यक्रम सम्भवतः प्रथम बार हुआ है।nnnnवहीं दूसरी हिम्मटसर में मालपानियो की बेटियों द्वारा ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया।