पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की 25 मोटर साइकिल बरामद: खेत में बने छप्पर में छिपा रखी थी चोरी की बाइकें, एक गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ जसरासर थाने क्षेत्र के एक युवक को नापासर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 25 बाइकें बरामद की है। आरोपी ने बाइक की नंबर प्लेटें हटा दी तथा इंजन व चैसिस नंबर मिटा दिए ताकि पकड़ में नहीं आए। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।nnसीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि शनिवार को जसरासर थाना क्षेत्र के सिनियाला निवासी सीताराम 24 पुत्र नारायणराम जाट को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न जगहों से करीब 25 बाइक बरामद की गई है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से चोरी की और भी बाइक बरामद होने की संभावना है।nnयूं आया पकड़ मेंnnशनिवार को नापासर पुलिस ने भारतमाला पुलिया के पास नाकाबंदी कर रखी थी। तभी बीकानेर की तरफ से एक बाइक सवार आया। बाइक के आगे-पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर रोककर पूछताछ की तब वह घबरा गया और बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस जवानों ने पीछा कर पकड़ा। तब आरोपी ने बताया कि यह बाइक उसने नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे ई-मित्र के पास से चुराई है। इसके बाद एसएचओ महेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।nn

थाने में बरामद चोरी की मोटरसाइकिलें
nn

n

nnयहां-यहां से इतनी बाइक बरामदnnनापासर एसएचओ महेश कुमार के मुताबिक आरोपी के पकड़ में आने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर खेत में बना रखे छप्पर से10, श्रीडूंगरगढ़ से पांच, देशनोक से तीन, मैनसर से दो, नागौर से पांच बाइकें बरामद की है। आरोपी ने बाइकों को चुराकर खेत में बने छप्पर में खड़ी कर रखी थी। बाइकों पर घासफुस डाल दिया ताकि किसी बाहर वालों को पता नहीं चले। वह चोरी की बाइकों को गांवों में 10 से 15 हजार रुपए में बेच देता। उक्त कार्रवाई में हेडकांस्टेबल कृष्णकुमार महरिया की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा पुलिस टीम में कांस्टेबल राजेशकुमार, विनोद कुमार, सुमित, खेमाराम, हडमान आदि शामिल थे।nn

n

n

n

nnनंबर प्लेट गायब, इंजिन व चैसिस नंबर घिसेnnआरोपी से चोरी की बरामद सभी 25 बाइकों की नंबर प्लेट गायब है। आरोपी ने बाइकों के इंजिन व चैसिस नंबर घिस दिए हैं ताकि वह पकड़ में नहीं आए। नापासर पुलिस ने जिलेभर के थानों में चोरी हुई बाइकों के संदर्भ में सूचना भिजवाई है। आरोपी के साथ बाइकें चुराने में और कौन-कौन सहयोगी है, इस बारे में पता किया जा रहा है।nn

n

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page