138 परिवारों ने करवाया स्वास्थ्य बीमा: शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाली जिले की दूसरी पंचायत बनी गजरूपदेसर

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ नोखा उपखंड की गजरूपदेसर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता ने बताया कि 138 परिवारों का पेड बीमा करवाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। सही से सर्वे कार्य पूर्ण कर शत प्रतिशत परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकन करवाना सुनिश्चित किया है। जिससे आमजन को सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना में 10 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा है।n

n

n

उन्होंने बताया कि इस कार्य में सरपंच गोपालराम कस्वां, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, ग्राम विकास अधिकारी सुशील शर्मा, सूचना सहायक पवन टाक, ए एन एम सबीना, पंचायत सहायक मूलचंद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नंदू देवी, मीरा देवी, ज्यानी देवी, सुनील कस्वां का योगदान रहा।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page