विधायक ने खेतों में पहुंच लिया खराब फसलों का जायजा: कहा- रिपोर्ट में आंशिक नुकसान दिखाया; विशेष गिरदावरी कर मुआवजा दिलाने की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ इस बार पड़ रही सर्दी नोखा क्षेत्र में रबी की फसलों पर कहर बनकर टूट रही है, पाले ने किसानों की नींद उड़ा दी है। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मंगलवार को विधानसभा में इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचते हुए पाले से खराब हुई फसलों की फिर से गिरदावरी करवाने व फसलों में हुए नुकसान का सही आकलन करवाने का आग्रह किया था।n

गुरुवार को विधायक ने हिंयादेसर में किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर जायजा लिया और कहा कि यूं तो सभी फसलें पाले से प्रभावित हुई है, लेकिन सरसों, जीरा व इसबगोल की फसल तो 90 फीसदी तक नष्ट हो चुकी है।

n

विधायक ने कहा कि पाले के प्रकोप के बाद किसानों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर सरकार ने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए, लेकिन राजस्व व कृषि विभाग के कर्मचारियों ने जो रिपोर्ट भिजवाई है, उसमें आंशिक तौर पर नुकसान दर्शाया है, जो किसानों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें फिर से खेतों में जाकर प्रत्यक्ष देखना चाहिए कि पाले व शीतलहर से वास्तव में कितना नुकसान पहुंचा है। बिश्नोई ने कहा कि यदि किसानों के साथ न्याय नहीं किया गया, तो वे चुप नहीं बैठेंगे।

n

इस दौरान भंवर सिंह राजपुरोहित, गोविंद सिंह राजपुरोहित, दीपाराम उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page