राशन डीलरों ने की मानदेय की मांग: एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, 7-9 फरवरी तक राशन वितरण नहीं करने की कहीं बात
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ राशन डीलर समन्वय समिति राजस्थान जयपुर की नोखा शाखा ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री से सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की है।n
30 हजार रुपए मानदेय देने की मांग
n
ज्ञापन में बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। वर्तमान में ये सभी कम कमीशन पर काम कर रहे है। जिनसे परिवार का गुजारा करना बहुत मुश्किल है। ज्ञापन में उचित मूल्य दुकानदारों को 30 हजार महीने का मानदेय देने की मांग की। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र स्वेच्छा से ट्रांसफर की जाने और छीजत एक प्रतिशत दी जाने की मांग की।
n
7-9 फरवरी को नहीं होगा राशन वितरण
n
ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में उपभोक्ता हितों में और राशन डीलर के अधिकारों के लिए सभी उचित मूल्य दुकानदार पूरे देश में 7 से 9 फरवरी तक अपना वितरण कार्य बंद रखेंगे। साथ ही 10 फरवरी को बजट के लिए सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 22 मार्च को रामलीला मैदान पर सरकार की नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर वहां पर मौजूद होकर भारत सरकार के विरोध में अपना समर्थन जारी करेंगे।
n
ये लोग रहे मौजूद
n
ज्ञापन देने वालों में संघ के नोखा अध्यक्ष भंवरलाल सारण, सांवरलाल, महावीर व्यास, संजय, रामूराम नाई, विष्णु, छेलूसिंह, सीताराम भादू, आसुराम, सम्पतलाल, पंकज भादू, भारमल बिश्नोई, राजेन्द्रप्रसाद, अन्नाराम मौजूद रहे।