हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बाद जसरासर में हुई विशाल जनसभा:- मंत्री डूडी व डोटासरा ने किया सम्बोधित
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा व केबिनेट मंत्री रामेश्वरलाल डूडी आज थावरिया से झाड़ेली होते हुए जसरासर तक हाथ से हाथ जोड़ो पैदल यात्रा में शामिल रहे । फिर जसरासर में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। थावरिया की मुख्य ग्वाड़ से ध्वजारोहण करके यात्रा डीजे सहित गाजे बाजे के साथ रवाना हुई फिर दोपहर को झाड़ेली सरपँच निवास पर भोजन किया गया । जसरासर कस्बे पहुँचकर उपतहसील कार्य प्रारम्भ व किस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के उद्घाटन किया गया फिर जसरासर में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डूडी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाई कमान के निर्देशानुसार राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के विधायक,नेते व कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत एक महीने में 15 किमी पैदल चलेगे, कांग्रेस सरकार की उपब्धियों को बताते हुए कहा कि इस सरकार ने चार चालों में हर गाँव ढाणी तक बेठे किसान व गरीब को संभालने का काम किया है, जिस देश का किसान मजबूत होगा वो देश विकास की ओर बढ़ेगा कांग्रेस सरकार ने बजट में किसानों को नई ताकत देने का काम किया है। शिक्षा,बिजली,स्वास्थ्य,पानी हर क्षेत्र में अपनी सरकार अच्छा काम कर रही है।nnnnप्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में हर वर्ग का ध्यान रखा है लेकिन भाजपा की केंद्र सरकारी झूठा वादा कर रही है तीन काले कानून के विरोध में किसानों में 15 माह तक धरना प्रदर्शन किया तब जाकर तीनो कानून वापस लेने पड़े, हमारी सरकार ने बहुत सरकारी व कॉलेजे खोली है इस यात्रा से नेताओ व ग्रामीणों के बीच बात- चीत होगी व ग्रामीण खुलकर सपनी समस्या व काम की बाते नेताओ के सामने रख सकेंगे।nइस अवसर पर राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, यशपाल, राजेन्द्र मुण्ड,भंवरलाल पुजारी,जगदीश बिश्नोई, बिश्नाराम सियाग, हरिराम बाना, युवा नेता श्री निवास पंवार, चुनीलाल सारण, भँवरलाल तरड़, किशोर कुमार सारण, संवतराम गोदारा, लालाराम, आसूसिंह, जितुसिह, काननाथ सिद्ध, रेमवतराम, रामुराम, संग्रामराम हुड्डा, तोलाराम, रुपाराम, बनवारीलाल, धूड़ाराम सियाग, शेरसिंह, मुरली गोदारा, जितेंद्र कस्वां सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे नोखा देहात अध्यक्ष व सरपँच रामनिवास तरड़ ने अगन्तुओ का आभार व्यक्त किया।nnnnसरकारी कॉलेज की उठी मांग:- जसरासर सरपँच रामनिवास तरड़ ने बताया कि इस क्षेत्र में आसपास उच्च शिक्षा के लिए सरकारी कोलेज नही है 12 वी पास के बाद छात्र – छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए नोखा या बीकानेर जाना पड़ता है यदि जसरासर में सरकारी कोलेज खोल दी जाए तो यहाँ के क्षेत्र के विधार्थियो को लाभ होगा ।nn