महा शिवरात्रि पर मंदिरों में रौनक: विवाह गीतों से गुंजायमान है शिव मंदिर, कहीं मेहंदी तो कहीं “हर आयो.. काशी रो वासी आयो..” घरों में हो रही पूजा

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा॥ आम आदमी के विवाहों पर जिस तरह की रस्म होती है, ठीक वैसे ही शिव विवाह की रस्म अदा हो रही है। मंदिरों में शिवरात्रि से पहले मां पार्वती की मेहंदी रस्म की गई तो पारंपरिक वैवाहिक गीत शिवालयों में पिछले दो दिनों से गूंज रहे हैं। शिवरात्रि पर मंदिरों में दिनभर अभिषेक और विशेष पूजन का सिलसिला चला।nnशिव मंदिर में पिछले कई दिनों से शिवरात्रि की तैयारी चल रही है। सुबह से ही मंदिर में लंबी कतारें देखने को मिली। मंदिरों में पूरे नोखा से भक्तगण दर्शन के लिए आते रहे। भारी संख्या में आने वाले भक्तों की कतार दिनभर देखी जा रही थी। मंदिरों में शिव का विशेष शृंगार होता है। सोने और चांदी से बने आभूषणों से शिव काे सजाया जाता है। मंदिर में पुष्पों की खास सजावट हर साल की जाती है। मंदिर अधिष्ठाता पुरुषोत्तम महाराज ने बताया कि कृष्ण मंदिर में महादेव के साथ ही 125 नर्बदेश्वर की चार पहर की पूजा होगी। ये नर्बदेश्वर भक्त अपने घरों से लेकर आएंगे। प्रथम याम शिव पूजन शाम साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक, द्वितीय याम शिव पूजन पौने ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक, तृतीय याम पूजन पौने एक बजे से ढाई बजे तक तथा चतुर्थ याम पूज रात पौने तीन बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक होगा।nnसेंगाल में भरा मेलाnnसेंगाल स्थिल महादेव मंदिर में शिव विवाह के चलते महाशिवरात्रि को पार्वती की गणेश परिक्रमा निकाली गई। इस दौरान कई क्षेत्रों से होते हुए विधि विधान से गणेश परिक्रमा पूरी की गई। मां पार्वती के रथ को सांकेतिक रूप से परिक्रमा पथ पर ले जाया गया।nn

नोखा के भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए
nnमंदिरों के साथ घरों में भी दिन भर शिव अभिषेकnnनोखा के सभी शिव मंदिरों में दिनभर अभिषेक का सिलसिला चलेगा। जिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है वहां सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं। सैंगाल धोरे स्थित मंदिर में मेला भरा गया। स्थित नधरनीश्वर महादेव मंदिर मंदिर, भूतनाथ मंदिर, कृष्ण मंदिर, बागड़ी शिव मंदिर, अरकेश्वर महादेव मंदिर, लखारा शिव मंदिर, तिरुपति नगर मंदिर में खास सजावट की गई है।nn
नोखा के कटला चौक में घर में पूजा करते हुए भक्तगण
nnनोखा के कटला में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। पंडित श्याम सुंदर ने बताया कि रामकिशन राठी के घर पर पूजा की गई जिसमें नंदकिशोर, भगवती, उषा, मुस्कान, उत्तम, किरण, मैना सहित भक्तगण उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page